इंदौर-भोपाल में सालों से जमे अफसर हटेंगे

रिपोर्ट राहुल काबरा
इंदौर,में प्रशासनिक अफसरों के लिए इंदौर और भोपाल जहां सबसे पसंदीदा जगह है, वहीं पहली पसंद इंदौर है। अब भोपाल और इंदौर में सालों से जमे अधिकारी पुलिस एवं प्रशासनिक मुखियाओं के रडार आ गए हैं। पुलिस मुख्यालय ने भोपाल, इंदौर के अलावा अन्य जगह सालों से जमे अधिकारियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उसी तरह इन दोनों शहरों में वर्षों से जमे प्रशासनिक अधिकारी भी हटाए जाएंगे।दरअसल इंदौर एवं भोपाल में पटवारी से लेकर आईएएस अधिकारी तक जमे रहना चाहते हैं। इसके अलावा निगम एवं अन्य उपक्रमों में भी कई अधिकारी दोनों शहरों में सालों से जमे हैं। शासन स्तर पर ऐसे अधिकारियों की बाकायदा सूची तैयार की जा रही है, जिसमें राज्य पुलिस सेवा, राजस्व विभाग के अधिकारी ज्यादा हैं। सामान्यत: इंदौर, भोपाल समेत अन्य बड़े जिलों में पटवारी, आरआई, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, डिप्टी कलेक्टर स्तर के सरकारी नुमाइंदे कई सालों से पदस्थ हैं।हाल ही में पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों से 10 साल से जमे अधिकारियों की जानकारी बुलाई है। अभी तक पुलिस मुख्यालय लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू या पुलिस मुख्यालय में ही सालों से जमे अधिकारियों को बदल चुका है। अब जिलों में सालों से पदस्थ अधिकारियों को हटाया जाएगा।