नैत्रदानी श्री वर्धमान चौरड़िया का देवलोकगमन हुआ

रिपोर्टर विशाल बागमार
खाचरौद श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के प्रमुख सदस्य समाजसेवी 63 वर्षीय श्री वर्धमान जी चोरड़िया का वर्षीतप के धारक तपस्वियों की बीयासने की सेवा करते-करते ही अकस्मात हृदयाघात से निधन हो गया।
उनके निधन की खबर से हरकोई हतप्रभ रह गया। आप नगर में “जीते जीते रक्तदान-जाते-जाते नैत्रदान ” के परिपालन में जैन सोशल ग्रुप मैत्री संस्था के माध्यम से नैत्रदान करने वाले प्रथम व्यक्ति हैं।
सदैव हंसमुख, मिलनसार व सरल व्यक्तित्व के धनी श्री चोरड़िया के सुपुत्र श्री अतुल चोरड़िया (पूर्व पार्षद) एवं अर्पित चोरड़िया भी वर्तमान में कई सामाजिक संस्थाओं में अपने दायित्व का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं । शवयात्रा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे । नगर के अनेक चौराहों एवं स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी, भाजपा उज्जैन जिला अध्यक्ष श्री राजेश धाकड़, जैन सोशल ग्रुप मैत्री सहित विभिन्न संस्थाओं ने पुष्प हार व शॉल अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की। मुक्तिधाम में अमित खेमसरा के संचालन में हुई शोक-सभा को सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष ऋतुराज बुड़ावनवाला, अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ मार्गदर्शक चन्द्रप्रकाश चौरड़िया, श्री राजेंद्र जैन शोध संस्थान उज्जैन के ट्रस्टी राजेश वनवट , श्री सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के व्यवस्थापक पारस मेहता, भारतीय जनता पार्टी के सुरेश छाजेड़, स्थानक समाज के सचिव महेंद्र चंडालिया,अर्पित छाजेड ,राकेश चंडालिया, ज्ञानचंद मेहता, नीरिश रूनवाल , मोहन चावड़ा , मुकेश धाकड़ ने नश्वर शरीर त्याग कर आगे की यात्रा पर अग्रसर सद्आचरण धारी इस आत्मा को परमपिता परमात्मा से अपने श्री चरणों में स्थान देने के भाव प्रकट किये। सतीष दलाल, राजेन्द्र छाजेड़, राजेन्द्र नांदेचा, मनीष भटेवरा, शालिन,सुज्ञान बरखेड़ावाला,पंकज चौहान,सुशील-चर्चिल संचेती,वैभव लोढ़ा आदि लोगों ने अकस्मात परिवार पर हुए इस वज्रपात को सहन करने की हिम्मत परिजनों को दिलाई ।
चित्र – स्व.श्री वर्धमान चौरड़िया का।