चांदा देव मंदिर में महाशिवरात्रि उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

रिपोर्टर -गोपाल यादव
छिंदवाड़ा/परासिया* -खबर अपना शहर परासिया के पश्चिम कीओर स्थित पहाड़ी पर धार्मिक स्थल भगवान श्री चांदा देव मंदिर के नाम से प्रचलित है जहां शक्ति स्वरूपा माता शारदा जी का भी नव निर्मित मंदिर भी स्थापित है यह दोनों ही मंदिर एक ऐसी पहाड़ी पर स्थित है जहां से आप चारों ओर न्यूटन, बड़कुई, चांदामेटा और परासिया का मनोहारी दृश्य बखूबी आप देख सकते हैं क्योंकि यह पहाड़ चारों ओर की घनी आबादी वाले क्षेत्र के केंद्र में स्थित है जहां हर वर्ष सनातन धर्म का कोई भी पर्व , उत्सव आने पर वर्ष भर में दो से तीन बार यहां शानदार मेला आयोजित होता है यह सुंदर स्थान धार्मिक के साथ पर्यटक स्थान भी है जहां समय-समय पर आमजन लोग अपने परिवारजनों साथ घूमने पिकनिक आदि को आते ही रहते हैं तो वहीं जब 26 फरवरी बुधवार को सनातनी समाज का धार्मिक उत्सव महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर शानदार मेला आयोजित था बताया जाता है कि यहां मेला विगत सैकड़ो वर्षों से आयोजित होता आया है जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण भगवान श्री महादेव जी एवं माता पार्वती जी के दर्शन करने हेतु पहुंचते हैं तो वहीं पास में स्थित मां शारदे और श्री हनुमान दादा जी के मंदिरों में भी भक्तगण अधिक संख्या में पहुंचते हैं जहां एक सप्ताह पूर्व से ही स्थानीय समीतियो के द्वारा कार्यक्रम हेतु तैयारियां पूर्ण कर लिया जाता है जहां समितियों के अतिरिक्त हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के द्वारा यहां कई स्थानों पर भंडारा, प्रसाद, शर्बत, जल आदि का वितरण शिव भक्तों के लिए किया जाता है जहां दूर-दूर से ऊपर पहाड़ी पर नीचे तक ऊपर तक दुकानदार अपनी दुकान में सुसज्जित करते हैं और मेला परिसर में चार चांद भी लगा देते हैं तो वहीं प्रत्येक उत्सव पर यहां सैकड़ो की संख्या में जनमानस एकत्र होकर अपनी एकजुटता का परिचय देता हैं जहां एक साथ एक सुर में मंदिरों से अपने जयघोष में कहता है कि धर्म की जय हो, और अधर्म का नाश हो।