युवक ने छात्रा को दी एसिड अटैक की धमकी :परिवार ने महिला आयोग से लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्टर आलोक कुमार
मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में एक छात्रा को गांव का एक युवक लगातार परेशान कर रहा है । युवक छात्रा को अश्लील फोटो वायरल करने और एसिड अटैक की धमकियां दे रहा है ।
पीड़िता कक्षा 8 की छात्रा है । उसकी मां ने महिला आयोग की सदस्य सुनीता को शिकायत पत्र सौंपा है । पत्र में। गया गया है कि आरोपी युवक ने उसकी बेटी की अश्लील फोटो खींच ली है । वह फोटो को वायरल करने की धमकी देता है । बात न करने पर एसिड अटैक की धमकी भी देता है ।
मुकदमा के चलते पीड़िता के परिजन जेल भी गए
एक दिन पीड़िता के परिजनों ने युवक को मोबाइल के साथ पकड़ लिया । उन्होंने युवक के परिजनों से शिकायत की । इसके बाद आरोपी के परिवार ने पीड़िता के परिजनों पर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया । इस मुकदमे के चलते पीड़िता के कुछ परिजन जेल भी गए ।
पीड़िता की मां का आरोप है कि करहल थाना पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है । आरोपी रोज धमकियां देकर परिवार को परेशान कर रहा है । महिला आयोग को सदस्य ने पीड़ित परिवार को कार्यवाई का आश्वासन दिया है ।