विशाला जुन्नारदेव में पूजा पाठ एवं विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ शिव रात्रि पर्व, हर भोला हर हर महादेव के नारे से गूंजता रहा क्षेत्र

रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) जुन्नारदेव :- गत 26 फरवरी को विशाला (जुन्नारदेव) में पूजा पाठ एवं विशाल भंडारे के साथ महा शिव रात्रि पर्व का समापन हो गया। पूजा पाठ से लेकर भंडारे तक दोनों में भारी भीड़ उमड़ी, हर भोला हर हर महादेव के नारे से पूरे समय क्षेत्र गूंजायमान होते रहा। पूजा पाठ एवं भंडारे में आए भक्तों को समिति ने जहां बधाई दी वहीं हृदय से आभार माना और आने वाले वर्ष में भी इसी प्रकार का सहयोग देने का आग्रह किया इस पर्व को ले पिछले 7 से 8 दिवस जो भीड़ रही है जिससे क्षेत्र में चहल पहल रही है छोटे से ले बड़े व्यापारियों को इस भीड़ से फायदा हुआ वही जुन्नारदेव पुलिस को भी इस भीड़ पर नियंत्रण करने भारी मशक्कत करनी पड़ी। सनद रहे कि प्रतिवर्ष फरवरी मार्च माह में जब यह पर्व आता है तो जुन्नारदेव विशाला का महत्व बढ़ जाता है एवं 7 से 8 दिवस क्षेत्र में भारी भीड़ से चहल पहल रहती है। इस पर्व को ले शिव के सेवक समिति के मुख्य कर्ता धर्ता कमल मदान प्रतिवर्ष विशाला जुन्नारदेव के पहाड़ी पर भगवान शिव माता पार्वती पुत्र गणेश जी की भव्य एवं सुंदर मूर्ति की स्थापना कर बाद सुबह शाम आरती एवं 15 से 16 घंटे आने वाले भक्तों को भोजन प्रसाद कराती जो इस वर्ष भी कराया। महाशिवरात्रि पर्व पर प्रात 10:00 बजे से रात्रि 3:00 से 4:00 तक भंडारे में भारी भीड़ रही है समिति ने आए भक्तों को संपूर्ण भोजन कराया वही जो भक्त उपवास थे उन्हें फल फ्रूट एवं उपवासी भोजन कराया।
*लगभग 90 हजार श्रद्धालुओं और भक्तों ने ग्रहण किया भंडारा प्रसादी का धर्म लाभ-*
पिछले 7 से 8 दिवस में महाशिवरात्रि पर्व तक 80 से 90 हजार भक्त जनों को समिति ने भोजन कराया उक्त आयोजन पिछले 18 वर्षों की तरह इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ इस बात पर समिति बेहद प्रसन्न चित दिखी।महाशिवरात्रि पर्व पर शिव के समिति ग्रुप ने विशाला जुन्नारदेव की पहाड़ी पर जो 7 से 8 दिवस भंडारा संचालित किया गया वह पूर्णता: शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गया जिसमें लगभग 80 से 90 हजार भक्तों ने अपनी उपस्थिति दे भजन प्रसाद ग्रहण किया इस बात से समिति बेहद प्रसन्नचित है एवं समिति के मुख्य आयोजक कमल मदान सहित अन्य सदस्य क्रमशः। बी के एस परिहार,रिंकू बेदी, गट्टू मिरानी, नितेश राजपूत, सुभाष अग्रवाल भोपाल, अनिल अग्रवाल, पप्पू सूर्यवंशी, दिलीप राय, वैभव जोशी, केतन काव्या मदान, वरुण राजपूत, वेद प्रकाश शर्मा, अरविंद साहू, गोल्डी परिहार, प्रेम मदान ,मनोज मदान, दीपेश जैन, विशेष चौरसिया, आशीष कामब्ले नागपुर, रमेश बाबू भोपाल, कीर्ति प्रजापति, विकास अग्रवाल मोहन कालरी ,आदि ने आए भक्तों को बधाई दे आभार माना एवं आने वाले वर्षों में इसी प्रकार के सहयोग का आग्रह किया।