सुसनेर व आस पास के क्षेत्र में मंगलवार को दिनभर बना रहा ओस का कोहरा, पछुआ हवा ने किया नव वर्ष का स्वागत ,नव वर्ष 2024 का आगाज कड़ाके की ठंड के साथ हुआ।

रिपोर्ट अक्षय राठौर ।
सुसनेर। मौसम लगातार शीत लहरों में परिवर्तन हो रहा है, ठंडी हवा के साथ-साथ ओस व धुंधल भी दिन भर बनी रही, सर्दी का आलम यह है, कि लोग घर से बाहर निकलने में भी सोच रहे हैं बाजारों में शीतलहर के कारण मंदी चल है।,तो लोग घर पर ही कई प्रकार के गर्म व्यंजन बनाकर मौसम का लुफ्त उठा रहे। नगर में कई जगह-जगह दूध जलेबी व तिल्ली और गुड़ की बनी मिठाइयां तो कहीं गराडू की थैले पर दुकान लगाकर बेचा जा रहे। तो सर्दी के व्यंजनों का व्यापार अच्छा चल रहा। न्यूनतम तापमान के बावजूद लोगों ने नए साल की शुरुआत पूजा पाठ व सैर सपाटे के साथ की। ठंड के मौसम के आगाज के साथ ही बाजार व घरों मे खाने-पीने का महौल गर्मा गया है। गर्म व्यंजन य परिवार का साथ इस मौसम में चार चाँद लगा रहा है जहाँ बच्चे-बड़े जवान सब व्यंजनों का लुफ्त उठा रहे है वहीं चाट – चौपटी को दुकान को रंगत बढ़ गई है, साथ ही घर में व्यंजन का स्वाद लेने से परिवार एक साथ मौसम का लुफ्त उठा पा रहा है। चारो तरफ़ माहौल में व्यंजन की खुशबू लोगों को न केवल लालचा रही बल्कि रिश्तों को भी मजबूत बना रही है। वही सर्दी खासी वह न्यूनतम तापमान से बच्चे बुजुर्गों को तकलीफ भी आ रही है