संकल्प नेक हो, ओर दृढ़ता हो ,तो परमात्मा स्वयं उपस्थित हो जाते है – अनिता बहन

रिपोर्टर विशाल बागमार
खरगोन करही । संकल्प नेक हो, ओर दृढ़ता हो ,तो परमात्मा स्वयं उपस्थित हो जाते है । शुभ संकल्प की मेहनत का स्वयं परमात्मा साथ देते हैं और वे साथी बन जाते हैं। उक्त उदगार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की महेश्वर सेवा केन्द्र संचालिक बीके अनिता दीदी ने सबके सामने रखें । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय करही द्वारा गुरुवार को नगर की अनमोल सिटी में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे शिव जयंती बड़े धूम धाम से मनाई गई साथ ही ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय केंद्र करही के भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन किया गया । साथ ही शिव ध्वज फहरा कर सभी ने प्रतिज्ञा की l करही सेवा केन्द्र की संचालिका बीके सारिका दीदी ने भी शिवजयंती का आध्यात्मिक महत्व बताया । ब्रह्मा भोजन के साथ परमात्मा शिव के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का सफल प्रयास कर सेवा का आयोजन किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के अजित छाजेड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही दिव्या छाजेड़, वासुदेव पुरोहित, के के पुरोहित, श्रीमती मीता जैन ,रेखा वासुरे, दिव्या डोशी, बीके सोनम दीदी, बी एल वर्मा, राजेंद्र चोरे, चंद्रशेखर भाई, अशोक भाई , हिम्मत भाई आदि उपस्थित रहे।
मंच का सफल संचालन लोकेंद्र छाजेड़, तथा आभार प्रदर्शन संजय पाटीदार ने किया।
फोटो – भूमिपूजन के पूर्व शिव आराधना करते अतिथि ।