आमया ने विधायक प्रदीप यादव का किया सम्मान, विधानसभा में अल्पसंख्यक मुद्दों को उठाने पर जताया आभार

मनोज कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
रांची: ऑल मुस्लिम यूथ एसोसिएशन (आमया) ने आज सुबह कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव का फूल और गुलदस्ता देकर सम्मान किया। आमया के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि मुस्लिम समुदाय ने झारखंड के गठन में अहम भूमिका निभाई, लेकिन उनके मुद्दों को हल करने के बजाय उलझा दिया गया। उन्होंने सरकार से मांग की कि विधायक प्रदीप यादव द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान किया जाए।
विधानसभा में उठाए गए प्रमुख मुद्दे:
विधानसभा में अल्पसंख्यक (मुस्लिम) समुदाय से जुड़े शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर विधायक प्रदीप यादव ने जोर दिया। उन्होंने MSDP (PMJVK) योजना के तहत झारखंड सरकार द्वारा प्रस्ताव न भेजे जाने के कारण पिछले छह वित्त वर्षों से केंद्र से फंड न मिलने का मुद्दा उठाया।
अन्य प्रमुख मांगें:
3712 रिक्त उर्दू सहायक शिक्षकों के पदों को इंटर-प्रशिक्षित वेतनमान पर भरने की मांग।
+2 विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों के पदों का सृजन और हाईकोर्ट के आदेशानुसार उनकी बहाली।
आलिम और फाजिल डिग्री की परीक्षा के लिए झारखंड में नई यूनिवर्सिटी की स्थापना एवं रांची विश्वविद्यालय द्वारा तत्काल परीक्षा आयोजन।
अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए 200-500 बेड के छात्रावास का निर्माण।
बुनकर समुदाय को आर्थिक सहयोग देने के लिए अनुदान और मुफ्त बिजली की सुविधा।
भूमिहीन गरीब मुस्लिमों को सरकारी भूमि पट्टा देने की मांग।
मॉब लिंचिंग विधेयक में संशोधन प्रस्ताव लाकर इसे लागू करने पर जोर।
सम्मान समारोह में शामिल प्रमुख लोग:
इस मौके पर मौलाना फजलूल कदीर, जियाउद्दीन अंसारी, इस्मे आजम, नौशाद आलम, मो. फुरकान, शाहिद अफरोज, मो. औरंगजेब, एकराम हुसैन, अब्दुल गफ्फार, जावेद अख्तर, अताउल्लाह, उमर, सिद्दीक अंसारी, मो. मज़हिरुल, असजद राजा, मोइज अहमद, तहमीद अंसारी, मो. आसिफ, इमरान अंसारी, इमरोज़ समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।