न न्याय मिला, न जमीन,वजह पुलिस की लापरवाही।

पत्रकार संजु चौहान
देपालपुर नगर परिषद अध्यक्ष पति महेशपुरी गोस्वामी सहित आठ लोगों पर युवक की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में भारी तनाव की स्थिति बनी हुई है, वहीं परिजनों की मांग पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाईं करते हुए मुख्य आरोपी महेशपुरी गोस्वामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला बेटमा थाना क्षेत्र के निवासी राजेश चौहान की कुछ दिनों पहले जहर खाने से हुई मौत का है। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा था, किंतु परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए थाने का घेराव किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि राजेश को जहर खिलाकर उसकी जान ली गईं है। क्योंकि मौत के पहले राजेश ने एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने स्पष्ट रूप से बताया कि वह कुछ लोगों की प्रताड़ना से परेशान था, इसी वजह से उसने आत्मघाती कदम उठाया। जिस में बेटमा थाना भी कटघरे में नज़र आ रहा है। साक्ष्य के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज किया। बेटमा पुलिस ने इस मामले में देपालपुर नगर परिषद अध्यक्ष पति महेशपुरी गोस्वामी, उनके बेटे उदयपुरी गोस्वामी, अशोक चौहान, छीतरसिंह पटेल, मुकेश पटेल शुभम पटेल, ममता बाई और सुनीता बाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मुख्य आरोपी महेशपुरी गोस्वामी को चिकलौंडा फाटे से गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट जारी करने के बाद उसे तकीपुरा जेल दिया भेज दिया गया। इस मामले में अब तक सिर्फ एक आरोपी की गिरफ्तारी हुईं है। मामले में अभी बाकी आरोपी फरार है जिनकी तलाश में बेटमा पुलिस लगातार दबिश दे रही है। बेटमा थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि “अब तक आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है, लेकिन जांच अभी जारी है। आरोपियों की संख्या बढ़ भी सकती है।” आईजी अनुराग ने सख़्त लहजे में कहा कि “किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएंगा। पुलिस जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।” घटना के बाद बेटमा और देपालपुर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुईं है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। मृतक राजेश चौहान के परिजनों ने प्रशासन से सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि ” हम न्याय चाहते हैं ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की प्रताडना का शिकार न हो ” यह मामला अब राजनीतिक रूप में थी तल पकडने लगा है। कई सामाजिक संगठनों ने इस घटना की निंदा की है और आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन भी इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। मृतक परिवार ने आईजी आफिस पर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर दो दिन में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम अपने संवैधानिक अधिकार के अन्तर्गत धरना प्रदर्शन भी करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
मृतक राजेश के वकील दरबारी अंबेडकर ने कहा कि हम जल्द ही उच्च न्यायालय में निवेदन करेंगे कि मृत्यु के ठीक पहले मृतक राजेश द्वारा वीडियो के माध्यम से कहीं गई बातो को महत्वपूर्ण साक्ष्य मानते हुए पुलिस विभाग को आदेशित करें कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।