छिंदवाड़ा जिले की पावन धरा से गायन एवं अभिनय के क्षेत्र में प्रसिद्धि प्राप्त सितारे बादल भारद्वाज एवं सागर भारद्वाज की रील बनी 5 मिलियन लोगों के लिए उपयोगी

रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) छिंदवाड़ा ।। बढ़ती ज़रूरतों के बीच आज दुनिया के पास जहाँ ग्रंथों तथा विचारकों की किताबे लेख पढ़ने के लिए वक़्त का आभाव है ऐसे में समाज को सही दिशा कम समय में इंस्टाग्राम की रील अहम भूमिका निभा सकती है इसी विचार को ध्यान में रख कर छिन्दवाड़ा ज़िले के सुप्रसिद्ध गायक, अभिनेता बादल भारद्वाज, सागर भारद्वाज तथा कोमल ने मिलकर सनातन धर्म संस्कृति के वो संदेश जिनसे व्यक्ति समाज तथा देश सदाचरण के पथ पर आगे बढ़कर बढ़ रही अराजकता अविश्वास बंधुत्व भाव के साथ विकाश को प्राप्त हो सके आज बादल भारद्वाज, सागर भारद्वाज तथा कोमल की बनायी रील इंस्टाग्राम पर भारत ही नहीं विदेशों तक में सराही जा रही है पिछली रील के सन्देश को लोग़ो ने खूब सराहा कई कॉल आते जा रहे है इस रील ने मात्र 24 घण्टे के कम समय में 5 मिलियन से अधिक व्यू पाए तथा 5 लाख 25 हज़ार से ज़्यादा लाइक 8000 जायदा कमेंट्स तथा 57 हज़ार से अधिक शेयर मिले। इससे कहीं अधिक बड़ी बात यह रही की देश तथा विदेश से लोग़ो ने कॉल कर इस तरह के सन्देश देने वाली रील लगातार बनाने का आग्रह किये गए। छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश के बादल भारद्वाज सागर भारद्वाज तथा कोमल द्वारा बनायी गयी रील आप इन @ibadalbhardwaj @mr.sgr04 @_beingkbv_ इंस्टाग्राम पेज पर देखेंगे तो उच्च तकनीक भावात्मक संवाद तथा जीवनोपयोगी संदेश आपको बार बार सभी रील को देखने पर मजबूर कर देंगे ।