रॉयल क्लब पांढुरना और लक्ष्मी गौशाला सेवा समिति गड़खापा पांढुरना दोनों की कार्यकारणी में बदलाव नए सदस्य लिए गए

रिपोर्ट/ गणेश बालपांडे
पांढुरना/ रॉयल क्लब पांढुरना के अध्यक्ष और लक्ष्मी गौशाला सेवा समिति गड़खापा पांढुरना के सचिव गणेश बापू बालपांडे ने जानकारी दी है कि रॉयल क्लब पांढुरना और लक्ष्मी गौशाला सेवा समिति गड़खापा पांढुरना में कुछ नए सदस्यों को लिया गया है जिसकी वजह से दोनों समिति की कार्यकारणी में बदलाव किया गया जो इस प्रकार है
रॉयल क्लब पांढुरना की कार्यकारणी इस प्रकार है
अध्यक्ष/ गणेश बापू बालपांडे
उपाध्यक्ष/ राधेश्याम बेलखडे
सचिव/ योगेश खोड़े
कोषाध्यक्ष/ धीरज सपड़ा
सहसचिव/ काशी बालपांडे
सदस्य/ 1) आशीष दारोकर 2) मयूर सव्वाशेरे 3) पंकज मदान 4) निकेश खानवे 5) जितेंद्र अतकरे 6) दीपक रावल
लक्ष्मी गौशाला सेवा समिति गड़खापा पांढुरना की कार्यकारणी इस प्रकार है
अध्यक्ष/ काशी बालपांडे
उपाध्यक्ष/ योगेश खोड़े
कोषाध्यक्ष/ श्रीमती भारती बालपांडे
सचिव/ गणेश बापू बालपांडे
सहसचिव/ धीरज सपड़ा
सदस्य/ 1) निकेश खानवे 2) मनोज बालपांडे 3) राजू तहकीत 4) नानू बालपांडे 5) मंगेश बंड 6) पंकज मदान