युवक की संदिग्ध मौत:बाजार से निकला था बाईपास मार्ग पर मिला शव , पुलिस जांच में जुटी

रिपोर्टर आलोक कुमार
मैनपुरी जिले के बरनाहल थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है । मृतक की पहचान ख़ुशालपुर निवासी रोहित कुमार (21) के रुप पर हुई है ।
बताया जा रहा है कि रोहित बाजार करने आया था । इसी दौरान बाईपास मार्ग पर उसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला । स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी । एंबुलेंस की मदद से युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया । चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया ।
घटना की सूचना मिलते ही रोहित के परिजन मौके पर पहुंचे अपने युवा बेटे की अचानक मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । पुलिस मामले की जांच कर रही है । मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है ।