शासकीय महाविद्यालय बण्डा में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

रिपोर्ट – पुष्पेन्द्र रायकवार
सागर – सागर जिले के बण्डा में राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय बंडा, में दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान उत्सव का आयोजन किया गया यह आयोजन डीएसटी नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस आयोजन के प्रथम दिवस में छात्र-छात्राओं हेतु कई विज्ञान आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन, भाषण, क्विज एवं पोस्टर प्रतियोगिता शामिल थी। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय विज्ञान एवं पर्यावरण पर आधारित था जबकि प्रेजेंटेशन तथा भाषण में भारतीय वैज्ञानिकों के विज्ञान में योगदान पर चर्चा की गई।
इस उत्सव के द्वितीय दिवस पर एक सिंपोजियम का आयोजन किया गया जो विज्ञान एवं नवाचार पर आधारित था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रोफेसर नवीन कांगो जिन्होंने मानव जीवन के स्वास्थ्य को विज्ञान के साथ कैसे बेहतर किया जा सकता है के संबंध में साझा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. बी.डी. अहिरवार ने विज्ञान को सत्य की खोज के रूप में परिभाषित किया। सिंपोजियम के समापन सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, उन्हें ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि तथा मंचासीन उपस्थित विद्वानों द्वारा प्रदान किए गए। साथ ही समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एच. आर. ठाकुर ने विज्ञान की बेहतर समझ के लिये भाषा के महत्व को बताया तथा डॉ. शैलेंद्र सकवार ने समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण कैसे विकसित किया जाए इस पर चर्चा की। डॉ. अशोक पन्या ने विज्ञान एवं जीवन मूल्यों पर अपना व्याख्यान दिया। भौतिक विभाग से डॉ. आर. के. नगार्च ने रमन प्रभाव एवं विज्ञान दिवस की सार्थकता पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. कुलदीप यादव, राजनीति विभाग से डॉ. नितिश ओबराइन, वाणिज्य विभाग से डॉ. बाबूलाल अहिरवार अन्य संकायों से श्री संजय ठाकुर, डॉ. मृदुल सेन, राजकुमार प्रजापति, रश्मि गुरु डॉ. अश्वनी दुबे, डॉ. अपेक्षा मिश्रा, श्री गजराज अहिरवार, डॉ. अनंत प्रकाश दुबे समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा। तकनीकी सहयोग हेतु बृजेश सोनी, प्रभात खरे, ओम प्रकाश एवं सुखनंदन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन इस विज्ञान दिवस के संयोजक डॉ. विवेक द्विवेदी ने किया तथा आभार कार्यक्रम की समन्वयिका डॉ. स्वीटी मिश्रा ने माना।