धार्मिक नगरी शराबबंदी पर स्वैच्छिक संगठनों ने व्यक्त किया माननीय मुख्यमंत्री का आभार

रिपोर्ट कुलदीप राजपुरोहित
उज्जैन – कृषि विस्तार केन्द्र, कोठी रोड़, उज्जैन पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा समृद्धि योजना अंतर्गत स्वैच्छिक संगठनों का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यशाला के पश्चात सभी स्वैच्छिक संस्थाओं के पदाधिकारीयों द्वारा उज्जैन को धार्मिक नगरी बनाने के उद्देश्य से की गई सराहनीय पहल “शराब बंदी” के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी का आभार व्यक्त किया। सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा मानव श्रृंखला बना कर इस पहल का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद,के जिला समन्वयक जय दीक्षित जी एवं विकासखंड समन्वयक अरुण व्यास जी द्वारा सभी स्वैच्छिक संगठनों को इस पहल में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया गया । शराबमुक्त उज्जैन एवं भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।