एनुअल फंक्शन में प्रतिभागी नन्हे-मुन्ने बच्चों को सूर्या परिवार ने किया सम्मानित

संवाददाता / कृष्ण चन्द्र भारती
सन्त कबीर नगर जिले के प्रतिष्ठित समाज सेवी जो हर वर्ग हर एक कार्यक्रम में सुख दुःख में सामिल होने वाले डाँ० उदय प्रताप व पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी
सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने किया पुरस्कृत
नौनिहालों के मनोबल को बुलंद करने के लिए प्रतिबद्ध सूर्या संस्थान – डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी
संस्थान में पुरस्कृत करने की परंपरा रहेगी जारी, 20 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा – प्रिंसिपल
संतकबीरनगर। प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल, खलीलाबाद में संपन्न हुए एनुअल फंक्शन में भाग लेने वाले नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में एनएस से कक्षा 4 तक के बच्चों को प्लेट, ट्रे, टिफिन बॉक्स और बॉटल देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं, कक्षा 5 से सीनियर क्लास तक के छात्रों को 5 मार्च को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी और प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है संस्थान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान अपने विद्यार्थियों को शिक्षा, खेल और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में निपुण बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि एनुअल फंक्शन जैसे आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है, जिससे उनका आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है। प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रों को पुरस्कृत करने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। इससे बच्चों का स्किल डेवलपमेंट तो होता ही है, साथ ही वे भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने बताया कि 5 मार्च को शेष छात्रों का सम्मान किया जाएगा। 20 मार्च को प्रवेश परीक्षा, 21 मार्च को वितरित होंगे रिपोर्ट कार्ड प्रिंसिपल श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि नए सत्र के लिए पंजीकरण करा चुके विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा 20 मार्च को आयोजित होगी। साथ ही, 20 और 21 मार्च को वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरित किए जाएंगे। इन दिनों रैंकर्स और टॉपर्स छात्रों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह बच्चों के नैसर्गिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में नितेश द्विवेदी, आशुतोष पांडेय सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।