लेखपाल पर लगा धोखाधड़ी का आरोप : विक्षिप्त बुजुर्ग से हड़पी करोड़ों की जमीन, परिजन बैठे धरने पर

रिपोर्ट पवन कुमार तिवारी
(अमेठी) – एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहाँ गोरखपुर में तैनात एक लेखपाल ने अमेठी में अपने ससुराल के पास रहने वाले मानसिक रूप से विछिप्त बुजुर्ग से करोड़ो की जमीन कौड़ियों में लिखवा ली.
जानकारी के बाद परिजनों ने जब जमीन वापस करने की मांग की तो लेखपाल अब पूरे परिवार को दे रहा है जान से मारने की धमकी. परिजनों का आरोप है कि, लेखपाल अपने आप को मुख्यमंत्री का करीबी बताकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. न्याय की गुहार में परिजन आज अपने पूरे परिवार के साथ सीओ आफिस के सामने धरने पर बैठा हुआ है.
परिजनों ने मुख्यमंत्री से स्वैक्षिक आत्महत्या की मांग की है. दरअसल ये पूरा मामला अमेठी तहसील क्षेत्र के परितोष मानिक गांव है जहाँ के रहने वाले 68 वर्षीय बुजुर्ग ओम प्रकाश मानसिक रूप से विक्षिप्त है!
ओम प्रकाश की टाण्डा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाटा संख्या 32/0.5720 में 0.1410 हेक्टेयर जमीन है जिस पर एक कमरा भी बना हुआ है
आज बुजुर्ग के बेटे बहू,नाती, नातिन गले मे तख्ती टांगकर सीओ तहसील पहुँचे और सीओ आफिस के सामने धरने पर बैठ गए है.परिजनो का कहना है लेखपाल पर मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी जमीन को वापस दिलाया जाए. परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की इच्छा मृत्यु की मांग की है