आंगनबाड़ी भर्ती में गड़बड़ी का आरोप जांच में खुलासा फिर भी दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई। योग्य उम्मीदवारों का हक मारने में जुटे अधिकारी जयस ने चेताया

न्यूज रिपोर्टर आकाश बारस्कर।
बैतूल जिले में आंगनबाड़ी और सहायिका कार्यकर्ता भर्ती 2023 में हुई फर्जीवाड़े को लेकर जयस संगठन ने मोर्चा खोल दिया है जयस प्रदेश संयोजक जामवंत सिंह कुमरे जी के नेतृत्व में जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौपकर दोषियों पर कार्रवाई और वेटिंग लिस्ट में शामिल पात्र उम्मीदवारों की तत्काल नियुक्ति की मांग की गई बताया कि ऐसे बहुत से प्रकरणों में लेटलतीफ हो रही है जयस ने साफ कहा दिया है कि अगर जल्द ही नियुक्ति नहीं हुई तो संगठन की ओर से अगले रणनीति तैयार की जाएगी संगठन ने अधिकारियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहां की जब जांच में फर्जी दस्तावेजों से भर्ती का मामला उजागर हो चुका है तो फिर पत्र उम्मीदवारों को उनका हक देने में देरी क्यों की जा रही है। ॐ। फिर भी वेटिंग लिस्ट के आवेदक अब तक इंतजार में। आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया 2023 के तहत 24 जुलाई से 31 अगस्त 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे ऐसा ही एक मामला बाल विकास परियोजना भीमपुर का है जिनके द्वारा 26 जुलाई 2024 अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है इसके बाद आपत्ति दर्ज करने के अंतिम तिथि 5 अगस्त 2024 तय की गई थी इसी कड़ी में संगीता पति बिरज लाल उईके ने 1 अगस्त 2024 को अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी 28 अगस्त 2024 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल की अध्यक्षता से जिला स्तरीय दावा आपत्ति निराकरण समिति की बैठक हुई इसमें जांच के बाद सामने आया की चयनित उम्मीदवार अनीता पति रितेश का बीपीएल कार्ड फर्जी था। ॰ ग्रामीणों के सामने जांच में फर्जीवाड़ा की पुष्टि। 18 दिसंबर 2024 को तहसीलदार भीमपुर अपने ग्राम भारगढ़ बेहडा में ग्रामीणों की उपस्थिति में जांच कराई जिसमें फिर से साबित हुआ की अनीता पति रितेश के पास कोई वास्तविक बीपीएल कार्ड नहीं है तहसीलदार भीमपुर ने 7 जनवरी 2025 को अपनी रिपोर्ट जिला परियोजना बैतूल को भेजी इसके बावजूद आज तक वेटिंग लिस्ट मैं शामिल पात्र उम्मीदवारों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है जयस संगठन ने इसे अधिकारियों की लापरवाही करार दिया है की चेतावनी दि है कि जल्द ही निर्णय नहीं लिया गया तो संगठन सड़कों पर उतारकर आंदोलन करने को मजबूर हो जायेगा ॰ सरपंच और पांच पहुंचे जिला पंचायत सीईओ के पास। भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर भारगढ़ दामजीपुरा के सरपंच हरसूद धुर्वे एवं पांच जिला पंचायत सीईओ कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों की निष्क्रियता पर कड़ी नाराजगी जताई जयस प्रदेश संयोजक जामवंत सिंह कुमरे जी ने कहा अक्टूबर 2024 में जिला स्तरीय जांच समिति ने साफ कहा दिया था की कई आवेदकों के बीपीएल दस्तावेज फर्जी है इसके बावजूद तहसीलदार और एसडीएम भैंसदेही को जांच में 4 महीने का समय लग गया अब 5 महीने बाद भी पात्र उम्मीदवारों की नियुक्ति नहीं हो पाई है जो अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाती है इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सरपंच और पंचों को आश्वासन दिया की एक सप्ताह के भीतर योग्य उम्मीदवारों नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जयस की दो टुक नियुक्ति नहीं हुई तो सड़कों पर उतरेगा संगठन। जय संगठन ने स्पष्ट कहां है कि यदि पत्र उम्मीदवारों की नियुक्ति जल्दी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जामवंत सिंह कुमरे ने कहा कि अधिकारी आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रो की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिसके कारण योग्य उम्मीदवारों को हक मिलने में देरी हो रही है उन्होंने कहा कि अब संगठन चुप नहीं बैठेंगे और अगर नियुक्ति में और देरी हुई तो