शांति समिति की बैठक संपन्न, त्यौहार सौहार्द्र से मनाने की अपील

रिपोर्टर दिनेश समाधान
बिस्टान। रमजान माह,होली ओर भगोरिया पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर पुलिस थाने पर शांति समिति की बैठक शनिवार की शाम में संपन्न हुई।इसमें सामाजिक कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि और दोनों समुदाय के गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।तहसीलदार आरके अहीरवाड एवं थाना प्रभारी इलाप सिंह मुजाल्दे ने त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।अधिकारियों ने उपस्थितों से व्यवस्थाओं बाबद सुझाव लिए।समस्याओं को सुना।मुस्लिम समाज की ओर से पवित्र माह के दिनों में जल व प्रकाश की व्यवस्था निर्बाध रूप से मिलते रहने की बात रखी गई।इन दोनों व्यवस्थाओं की बेहतरी लिए बैठक में उपस्थित नगर परिषद सीएमओ संतोष कुमार पाराशर ओर विद्युत विभाग के जेई अनिल कुमार महाजन ने समाजजनों को आश्वस्त कराया।जनप्रतिनिधियों ने भगोरिया के स्थान चयन को लेकर बात रखी।भगोरिया के दिवस को नगर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होने देने एवं दोपहिया वाहनों की पार्किंग गणेश मार्केटिंग परिसर में किए जाने के सुझाव भी सामने आए।भगोरिया में लगने वाले झूलों पर पर्याप्त सुरक्षा होने का मसला भी प्रमुखता से छाया रहा।उपस्थितों ने अधिकारियों को अवगत कराया कि पूर्व में एक झूले की पालकी गिर जाने की दुर्घटना घटित हुई है।जेई महाजन ने विद्युत लाइन के नीचे होलिका दहन नहीं किए जाने की बात कही।बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष डेम सिंग नार्वे भी उपस्थित रहे।अधिकारियों ने सभी त्यौहार भाईचारे की भावना के साथ एक दूसरे से मिलजुल कर मनाने का संदेश दिया।
फोटो…
बिस्टान।बैठक में अधिकारियों ने संवाद किया।