गंगधार : बाइक फिसलने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल,जिला अस्पताल किया रेफर

पत्रकार : विष्णु प्रसाद
चौमहला। गंगधार क्षेत्र के गांव बोरखेड़ी आंजना मे रविवार को बाइक फिसलने से एक बुजुर्ग घायल हो गया।बुजुर्ग रुघनाथ लाल पिता ओंकार लाल उम्र 60 ने जानकारी दी की वह अपनी बाइक से आक्या परमार से गेहूं लेकर गांव बोरखेड़ी आंजना जा रहे थे तभी बाइक फिसलने से वह गिर गए। राहगीरों ने तुरंत मदद कर 108 एंबुलेंस को सूचना दी जिसके बाद घायल बुजुर्ग को चोमहला चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सको ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दौरान कुशाल लाल, गोरधन सिंह,आदि मौजूद रहे।