नक्सल आरोपी फरार को चाँदो पुलिस द्वारा गिरफ्त्तार कर न्यायालय में किया गया पेश

रिपोर्ट उषा मेहरा
बलरामपुर जिले अंतर्गत लम्बे समय से फरार चल रहे नक्सल आरोपी स्थायी वारंटी को चाँदो पुलिस द्वारा गिरफ्त्तार कर न्यायालय में किया गया पेश
मिली जानकारीनुसार सूचक द्वारा पूर्व वर्ष 2021 में थाना चांदो में उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रात्रि में माओवादी कोयलशंख जोनल कमेटी लिखा पाम्पलेट को प्रार्थी के घर में फेक दिया था, जिसमें प्रार्थी को 10 लाख रूपये की मांग किया गया था तथा तत्संबंध में शासन प्रशासन को बताने पर जान से मार देने की धमकी दिया गया था। आवेदक की रिपोर्ट पर थाना चाँदो में अपराध क्रमांक 09/2021 धारा 384, 507, भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान प्रकरण में जन सुरक्षा अधिनियम की धारा 8 एवं 10,13 विधि. विरूद्ध क्रिया कलाप अधिनियम जोड़कर विवेचना पूर्ण कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था। प्रकरण में 01 आरोपी कादिर अंसारी पिता मोहम्मद, उम्र 25 वर्ष, साकिन इदरीकला, चाँदो जमानत पर रिहा होने के पश्चात वर्ष 2021 से फरार चल रहा रहा था। जिस पर न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था।
ज्ञात हो कि, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर (भा.पु.से.) द्वारा वर्तमान में स्थायी वारंटों की अधिक से अधिक तामिली हेतु पूरे जिले में वृहद रूप से अभियान अभियान चलाया जा रहा है, इसी अभियान के तहत लम्बे समय से फरार चल रहे नक्सल आरोपी कादिर अंसारी की पता-तलाश हेतु थाना प्रभारी चाँदो के हमराह पुलिस टीम गठित की की गई, पुलिस टीम द्वारा आरोपी के छिपे होने की सूचना प्राप्त होने पर उसकी घेराबंदी कर स्थायी वारंटी नक्सल आरोपी कादिर अंसारी पिता मोहम्मद, उम्र 25 वर्ष, साकिन इदरीकला, चाँदो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। स्थायी वारंटी आरोपी कादिर अंसारी को सबंधित न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उक्त नक्सली स्थायी वारंटी को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक दुवेन्द्र सिंह टेकाम, सउनि गिरीश सहाय, प्र.आर. संजय एक्का, आर. संतोष पैकरा, डीएसएफ अशोक नाग, आर. अभाष मिंज, आर. दारा सिंह पैकरा का सराहनीय योगदान रहा।