राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर कस्बा सौंख में शुरू

पत्रकार सुरेश कुमार गौड़
श्री बाबू लाल महाविद्यालय का विशेष शिविर प्रारंभ
राष्ट्रीय सेवा योजना की श्री बाबू लाल महाविद्यालय की इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत सौंख कस्बे में की गई । प्रथम दिवस का शुभारंभ नगर पंचायत सौंख के अध्यक्ष योगेश लंबरदार द्वारा जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया । विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली हेतु विभिन्न नारे लगाए । जिनमें बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ , पढ़ी-लिखी लड़की रोशनी घर की, एक वृक्ष दस पुत्र समान, यातायात नियमों का पालन करें आदि नारों द्वारा कस्बा सौंख गुंजायमान हो गया । वहीं श्री बाबू लाल महाविद्यालय से रवाना होने से पूर्व श्री बाबू लाल शिक्षण संस्थान समूह के निदेशक एडवोकेट नंदकिशोर शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को सात दिवसीय दिन रात्रि शिविर हेतु शुभकामनाएं प्रदान की ।आर एस एस सेवा प्रमुख सौंख नगर कृष्ण कुमार अग्रवाल द्वारा बच्चों के लिए फल वितरित किए गए। वहीं अग्रवाल समाज सौंख के अध्यक्ष महेश चंद्र अग्रवाल द्वारा बालकों के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गई। रात्रि प्रवास के दौरान होने वाली प्रतियोगिताओं के बारे में बताते हुए कार्यक्रम अधिकारी धीरज कौशिक ने कहा कि शाम को एक सम्मानित नागरिक का संबोधन एवं बाल सभा का आयोजन किया जाएगा। सभी प्राध्यापकों में विमलेश सिकरवार,अनूप अग्रवाल ,अमरचंद छौंकर ,मोनू चौधरी उपस्थित रहे।तथा विद्यार्थियों में शिवा, आदित्य रोहित कुमार, नूतन, खुशबू ,ज्योति, किशोरी, पूजा आदि का कार्य सराहनीय रहा