जयपुर में खंडेलवाल समाज का भव्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं स्वैच्छिक महा रक्तदान शिविर 16 मार्च को होगा आयोजित

रिपोर्टर/मनोज खंडेलवाल
जयपुर। श्री खंडेलवाल वैश्य समाज सुधार शिक्षण संस्थान सुधार समिति के तत्वावधान में खंडेलवाल समाज के अविवाहित, तलाकशुदा, विधवा एवं विधुर युवक-युवतियों के लिए भव्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 16 मार्च 2025, रविवार को जयपुर के वसुधा सामुदायिक भवन, जनता कॉलोनी सर्किल के पास किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंडेलवाल समाज मंडावर के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के आजीवन संरक्षक रमेश खंडेलवाल (मंडावर वाले) द्वारा की जाएगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष कमल खंडेलवाल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक घीया ने बताया कि इस महत्वपूर्ण परिचय सम्मेलन में समाज के युवक-युवतियों को उनके लिए उपयुक्त जीवनसाथी खोजने का सुनहरा अवसर मिलेगा, जिसमें देशभर से खंडेलवाल समाज के योग्य युवक-युवतियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।आयोजन समिति द्वारा रजिस्ट्रेशन शुल्क अत्यंत न्यूनतम रखा गया है, जिससे अधिकतम संख्या में युवक-युवती इस परिचय सम्मेलन का लाभ उठा सकें। मांगलिक, तलाकशुदा, विधवा एवं विधुर युवक-युवतियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र ₹500/- निर्धारित किया गया है, जबकि सामान्य युवक-युवतियों के लिए ₹1100/- शुल्क तय किया गया है। एक ही परिवार के भाई-बहन दोनों के लिए संयुक्त रूप से ₹1100/- शुल्क रखा गया है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को भी बढ़ा दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक युवक-युवतियां इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकें।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल और डिजिटल माध्यम से सुलभ बनाया गया है। इच्छुक युवक-युवती अपने मोबाइल फोन के माध्यम से घर बैठे ही 8005620255 पर रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं तथा उसका स्क्रीनशॉट व आवश्यक जानकारी साझा करके अपना व अपने किसी भी परिचित का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस सम्मेलन में केवल पंजीकृत युवक-युवतियों एवं उनके दो अभिभावकों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।इस भव्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन के साथ ही समिति द्वारा संचालित की गई श्री गोविन्द की रसोई के समापन के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ही समाज में सेवा भाव को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उसी दिन 16 मार्च 2025 को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक स्वर्गीय जानकी देवी की पुण्य स्मृति में हरीनारायण ठाकुरिया द्वारा आयोजित पाँचवां वार्षिक स्वैच्छिक महा रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा। इस महत्त्वपूर्ण शिविर में कोई भी पूर्णतया स्वस्थ समाज बंधु रक्तदान कर मानव सेवा के पुण्य कार्य में योगदान दे सकता है। इस परिचय सम्मेलन एवं रक्तदान शिविर की संपूर्ण व्यवस्थाएं रमेश खंडेलवाल (मंडावर वाले) के सानिध्य में की जा रही हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी एवं समाज बंधु उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।
खंडेलवाल समाज के लिए यह सम्मेलन विवाह योग्य युवक-युवतियों को आदर्श जीवनसाथी चुनने का सुअवसर प्रदान करेगा, साथ ही रक्तदान शिविर के माध्यम से मानव सेवा के पुनीत कार्य में भागीदारी का अवसर भी देगा। समाज हित में किए जा रहे इस दोहरे आयोजन से समाज में आपसी सहयोग एवं एकजुटता को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।