श्री राजू हेड़ाऊ की घंटी से गूंजेगा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चाँद

रिपोर्ट-वीरेन्द्र धाकड़
चांद-जिला कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के विद्यालय में गुणोत्तर विकास कार्यक्रम अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोपाल सिंह बघेल के मार्गदर्शन में विद्यालयों के अधोसंरचना विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत शासकीय बालक उमावि चाँद में नगर के लोगो को विद्यालय विकास से जोड़ा जा रहा है राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षक श्री राकेश कुमार मालवीय ने बताया कि जिले के अधिकारी शासकीय विद्यालयों में गुणोत्तर विकास पर बहुत ध्यान दे रहें है उन्ही से प्रेरित होकर उन्होंने विद्यालय उपहार योजना के तहत नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाजसेवी श्री राजू हेड़ाऊ जी अनुरोध किया और उन्होंने विद्यालय को ढाई किलो पीतल की घंटी व एक समई भेंट की ।उनके द्वारा भेंट की घण्टी से विद्यालय परिसर गूंजेगा और समई से होगा पूजन अर्चन। विद्यालय उन्नयन हेतु अधोसंरचना विकास में योगदान देने वाले सभी महानुभावों का विद्यालय परिवार ने आभार व्यक्त किया है ।