थाना घेराव के बाद सलाखों के पीछे पहुंचा धर्मांतरण का मुख्य आरोपी विहिप के नेतृत्व में हिंदू समाज ने चिचोली में किया था उग्र प्रदर्शन,विश्व हिंदू परिषद ने सकल हिंदू समाज का माना आभार

रिपोर्ट| कौशल कुमार घोड़के
म. प्र.बैतूल। धर्मांतरण के मामले में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा चिचोली में किए गए प्रदर्शन के बाद मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इस पूरी कार्यवाही में विहिप के प्रांत गोरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावन्डे, जिला उपाध्यक्ष रवि वर्मा, जिला मंत्री राजेश प्रजापति, चिचोली प्रखण्ड संयोजक यश वर्मा, मंत्री निहाल खरे, बैतूल नगर मंत्री प्रकाश गारवे की मुख्य भूमिका रही है। उन्होंने सकल हिंदू समाज का इस कार्यवाही में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
जिला मंत्री राजेश प्रजापति ने बताया कि शनिवार को चिरापाटला में धर्मांतरण करते कुछ लोग रंगे हाथों पकड़े गए थे। मुख्य आरोपी महेश आर्य फरार था, अन्य लोगों की जमानत हो गई थी क्योंकि पुलिस ने शनिवार गिरफ्तारी कर रविवार कोर्ट में पेश कर दिया था। हिंदू समाज को इसकी सूचना नहीं दी, जिसके कारण विश्व हिंदू परिषद आपत्ति नहीं ले पाया और दोषियों की जमानत हो गई। इसके विरोध में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में चिचोली बंद कर थाने का घेराव किया गया। आनन फानन में पुलिस ने मुख्य आरोपी महेश आर्य को गिरफ्तार किया। मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। विश्व हिंदू परिषद ने क्षेत्र में धर्मांतरण के लगातार मामले सामने आने के बाद चिंता जाहिर करते हुए जिला प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। गोरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावन्डे ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में ईसाई मिशनरियों द्वारा भोले भाले आदिवासी ग्रामीण को प्रभोलन देकर उनकी संस्कृति, सभ्यता संस्कारों और धर्म से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन से आग्रह है कि इन अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाए।