चांद के दीदार के साथ रमजान का पहला रोजा हुआ

रिपोर्ट निसार पठान
बड़ों के साथ बच्चों ने भी रखा रमजान का पहला रोजा
बाग – मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा और पाक महिना रमजान का शनिवार शाम को चांद के दीदार के साथ आगाज हो गया है शाम ढलते ही मुस्लिम समाज के लोग छतों पर चढ़कर रमजान के चांद को निहार रहे थे जैसे ही चांद का दीदार हुआ तो सभी ने एक दूसरे को रमजान मुबारक की मुबारकबाद देते हुए उत्साह जा गया हर कोई चांद के दीदार के साथ रमजान की तैयारी में लग गया था देर रात्रि को रमजान की विशेष तरावीह की नमाज सभी समाजजनों ने मस्जिदों में अदा की नमाज बाद तरावीह कि नमाज ओर रमजान शरीफ के बार में मोलाना हैदर बैग सहाब ने तफसील से बताया । नमाज के बाद जल्दी से रोजे के लिए शेहरी करने की सामग्री भी खरीदी सुबह चार बजे उठकर सभी ने रमजान के पहले रोजे के लिए शेहरी की रविवार को रमजान का पहला रोजा सभी ने रखा पहला रोजा रखने के लिए बड़ों के साथ बच्चों में भी काफी उत्साह दैखा गया और रोजा रखने की नियत रात से ही बच्चों ने करली थी रात को शेहरी के टाईम उठकर घर वालों के साथ बच्चो ने भी रोजा रखा और अपने परवरदीगार की इबादत की ।
बड़ा ही इबादत और रहमतों वाला महिना हे रमजान
रमजान मुबारक का यह महिना हर मुस्लिम समाज के लिए बड़ा ही खास होता है । क्योंकी यह महिना बड़ा ही बरकतों रहमतों बक्शीसो इबादतों वाला महिना है इस महिने में मुस्लिम समाज अपने रब की जीतनी भी ज्यादा से ज्यादा हो सके इबादत करने मशगुल रहता है । सुबह होने से पहले रोजा रखने के लिए शेहरी की जाती है । उसके बाद से सब कुछ खाना पिना बंद रखकर शाम को रोजा इफ्तीयार किया जाता हे ( यानी रोजा खोला जाता है ) कुरान मजीद की तिलावत के साथ पांचों टाईम की नमाज त्राह रमजान की विशेष नमाज सुबह से शाम तक इबादत करने में लगा रहता है ।
इसमें खासकर बच्चों का उत्साह भी देखते ही बनता हे
रमजान के महिने की खुशी मुस्लिम समाजजन में चहुंओर रहती है चांद दिखने के बाद यह खुशी और बड़ जाती है उसमे भी खासकर छोटे बच्चों को रमजान के चांद के दीदार के साथ रमजान के रोज़े शेहरी इफ्तीयार और नमाज के लिए उत्साह से रात में उठते हे मस्जिदों में जाते हैं और अपना रोजा भी रखते है । यह बच्चों का उत्साह ईद के रोज तक बना रहता है ।