जनहित के मुद्दों को निडर, निष्पक्ष, संगठित, एकजुट होकर जनता के बीच पब्लिक डोमेन में लाये!

रिपोर्ट अजय मालवीय
ओबेदुल्लागंज। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लाक इकाई ओबेदुल्लागंज की बैठक स्थानीय विंध्याचल रिसॉर्ट में 1 मार्च को आयोजित की गई। म प्र श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष सरल भदौरिया, जिला अध्यक्ष भोपाल जतिन मिढोरे, रायसेन जिला अध्यक्ष राहुल राठौर, अध्यक्षता में बड़ी संख्या में श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य साथियों ने सहभागिता निभाई एवं मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक आयोजित की गई!
संघ वही जो संघटित एवं एकजुट होकर सभी को साथ लेकर चले और पत्रकार को निडर, निष्पक्ष, होकर जनहित के मुद्दों को जनता के बीच पब्लिक डोमेन में लाये! साथ ही समाज में सकारात्मक माहोल बने! बैठक में प्रदेश सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे बैठक में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की ब्लाक पदाधीकारियों की घोषणा की गई !
म प्र श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लाक इकाई ओबेदुल्लागंज के संरक्षक-रामगोपाल साहू, ब्लाक अध्यक्ष-मोहन योगी, ब्लॉक उपाध्यक्ष-हरनाम सिंह ठाकुर, ब्लॉक उपाध्यक्ष-सुरेश केवट, सचिव – प्रेमनारायण सोनी, महामंत्री- विजी लवानिया, प्रवक्ता – सतेंद्र पांडे, प्रवक्ता-अजय मालवीय, कोषाध्यक्ष- राजेश सैनी, सलाहकार- राजीव जैन एवं प्रीतम राजपूत सहित दर्जन भर कार्यकारणी सदस्यों की घोषणा की गई!
कार्यक्रम के आयोजन में गोहरगंज एसडीएम चन्द्रशेखर श्रीवास्तव, एसडीओपी शीला सुराणा, थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह, श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष सरल भदौरिया, जिला अध्यक्ष भोपाल जतिन मिढोरे, रायसेन जिला अध्यक्ष राहुल राठौर, देवेंद्र सिंह राजू ,मनोज धाकड़, नरेंद्र सिंह गिल, विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने आपसी एकता मजबूत कर संगठन की मजबूती पर बल दिया।