सेकडो कांग्रेसजनभाजपा मे शामील

रिपोर्टर – के काशिनाथ भंडारी
खेतिया -विधायक श्री श्याम जी बरडे की कार्य शैली से प्रभावित होकर सैकड़ो कांग्रेसी भाजपा में सम्मिलित हुए आज पानसेमल विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर खेतिया मंडल की ग्राम पंचायत आमजीरी से ग्राम आमलापानी के 40 परिवार भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा गांव गरीब मजदूर किसान के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन जी यादव द्वारा प्रदेश के नागरिकों के हितों को देखकर बनाई जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव गरीब और किसान एवं मजदूर तक पहुंच रहा है आमजरी पंचायत के कांग्रेस छोड़ भाजपा परिवार में सम्मिलित हुए माननीय विधायक जी ने सभी को भारतीय जनता पार्टी का गमछा पहनाकर पुष्प हार से स्वागत कर भारतीय जनता पार्टी परिवार में सम्मिलित किया एवं बधाई देकर स्वागत किया वही सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा क्षेत्र के जनप्रिय विधायक श्री श्याम जी बरडे की मिलनसार कार्यशैली सहज उपलब्धता हर गांव परिवार तक पहुंचकर उनके सुख-दुख में सम्मिलित होना गांव शहर ग्राम पंचायत हो चाहे दुर्गम पहाड़ी स्थान हो वहां तक योजना एवं विकास को पहुंचाकर लोगों के जीवन में बदलाव लाकर इस विधानसभा की तस्वीर को बदल दिया है ऐसे अनेक जन जनकल्याणकारी कार्यों प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर इस विधानसभा को करोड रुपए की सौगात देकर विकास की गंगा बहाई है इसे देखकर हम लोग भी बहुत प्रभावित हुए श्री श्याम जी बरडे ने कहा मैं विधायक नहीं आपका एक सेवक हूं इस कहावत को चरितार्थ करते हुए हजारों करोड़ की नीवाली नर्मदा जल योजना हो तथा आने वाले कुछ महीनो में हर ग्राम पंचायत के गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से छूटे हुए सभी ग्रामों में पक्की डामरीकृत सड़क का निर्माण 40 40 करोड़ की लागत से बनने वाले सी एम राईज स्कूल पानसेमल विधानसभा में स्वास्थ्य की सुविधाओं को लेकर माननीय स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा कर जल्द ही विधानसभा के बड़े हॉस्पिटलों का उन्नयन कर स्वास्थ्य सुविधाओं को और गुणवत्ता पूर्ण बनाकर सुविधा देना महिला शक्ति करण के माध्यम से लाडली बहनों को 0% ब्याज पर लाखों रुपए की राशि उपलब्ध करा कर उन्हें विकसित भारत बनाने के अभियान से जोड़ना प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी की किसान सम्मान निधि से किसानों को संभल देना हर गरीब को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा देकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देना जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजना का लाभ लेकर संपूर्ण प्रदेश खुशहाल हो रहा है और हमारा मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास चरितार्थक कर हम जन-जन की सेवा में लगे हैं भाजपा में सम्मिलित होने वाले कार्यकर्ता रूप सिंह आनंद महरिया भाई बटु सिंह भाई बंशीलाल दजला भाई पंपालाभाई दिनेश भाई अनिलभाई सलीम भाई कैलाश भाई रेला भाई विजय पदम सिंह मायटा भाई हीरालाल किसन जी छगन भाई मोहन जी जितेंद्र राहुलभाई एवं अन्य कार्यकर्ता सम्मिलित हुए इस अवसर पर खेतिया मंडल के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत जी एसीकर मंडल अध्यक्ष रामचंद्र जी सोनीस सरपंच राकेश जी भोसले मुरली साटोटे नंदू चोपड़ा गोपाल भंडारी तथा वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे