नगर में निकाली गई बारह ज्योतिर्लिंगों की शोभायात्रा

रिपोर्ट जावेद खान
*लवकुशनगर मे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा *भगवान देवादीदेव महादेव के बारह ज्योतिर्लिंगों की विशाल शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकली गई* जिसमें भोलेनाथ के बारह स्वरूपों के ज्योतिर्लिंग एक इलेक्ट्रिक वाहनों पर सवार थे जिनको देखकर लोग अत्यधिक प्रसन्न हुए *नगर के लगभग लगभग सभी लोगों ने अपने-अपने घरों से निकल कर भोलेनाथ की आरती की व आशीर्वाद भी प्राप्त किया* व लोगो के द्वारा पुष्प वर्षाकर इस शोभायात्रा का स्वागत भी किया गया *इस शोभा यात्रा में ब्रह्मा कुमारी व नगर के अन्य लोग भी सम्मिलित हुए *यह शोभायात्रा बरानिया मंदिर लवकुश नगर से चंदला रोड दुर्गा मंदिर में समाप्त हुई* वहां पर एक शानदार कार्यक्रम भी हुआ जिसमें *छतरपुर सेवा केंद्र की बड़ी बहन बीके शैलजा जी पधारी जिन्होंने सभी को ईश्वरी ज्ञान दिया और शिव बाबा का ध्वजारोहण भी किया गया तत्पश्चात बारह ज्योतिर्लिंगों की आरती हुई छतरपुर से पधारी बड़ी बहन जी बीके शैलजा ने बताया कि शिवा शक्ति का ही स्वरुप है शक्ति के बिना शिव शव के समान है भोलेनाथ के बेसे तो हजारों नाम है लेकिन एक नाम पाप कटेश्वर भी है भगवान शिव का नाम लेने से पाप करते हैं इसलिए उन्हें पाप बटेश्वर भी कहा जाता है* यह पूरा कार्यक्रम बहन सुलेखा लवकुश नगर सेवा केंद्र की संचालिका द्वारा किया गया