छानबे विधायिका ने छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए

रिपोर्ट सतीश
नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व छानबे विधायिका रिंकी कोल के हाथों स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिले
छानबे, मिर्जापुर। क्षेत्र के कल्ली देवी महाविद्यालय में बुधवार को छानबे विधायिका रिंकी कोल व नगर विधायक रत्नाकर मिश्र पहुंच कर सरस्वती पुजन के बाद बी.ए. फाइनल वर्ष के 91 छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया। स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। क्षेत्र के कल्ली देवी बालिका महाविद्यालय टीकरी, बदेवरा में बुधवार को छानबे विधायिका दोपहर दो बजे पहुंचकर सरस्वती पुजन के बाद बी.ए.फाइनल वर्ष की 61 छात्राओं को छानबे विधायिका रिंकी कोल अपने हाथो स्मार्टफोन वितरित किया। वही 30 छात्राओं को नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया। इस दौरान *छानबे विधायिका रिंकी कोल* ने बताया की योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनान्तर्गत छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया जा रहा है। आज स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान देखी गई। *नगर विधायक रत्नाकर मिश्र* ने बताया की सरकार की मंशा छात्राओं को स्वावलंबी बनाने को दृढ़ संकल्पित है। स्मार्टफोन से गरीब बच्चों को पढ़ाई करने में काफी सहुलियत होगी। टैबलेट के प्रयोग से छात्र-छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में कुशल बनेंगी। इससे समय की बचत होगी, आनलाइन शिक्षा गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। डिजिटल इंडिया के सपने को भी. पंख लगेगा। तकनीकी शिक्षा के लिए टैबलेट एक नई क्रांति है। इससे छात्राएं स्वावलंबी बनेंगी। कार्यक्रम का संचालन धीर सिंह ने किया। मौके पर विद्यालय संस्थापक डा.बी.शर्मा, प्रबन्धक रूपेश शर्मा, राजेन्द्र पाठक, रमेश उर्फ सिंपू सिंह, सुजीत मोदनवाल, उमेश विश्वकर्मा के अलावा महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।