अमृत वर्षण का शुभारंभ: भागवत भूषण सुप्रसिद्ध पं. कालूराम जी व्यास के मुखारविन्द से, गांव कटकी मे श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने जाने कथा के मर्म

रिपोर्ट-विष्णु प्रसाद
दबंग केसरी न्यूज़
चौमहला! गंगधार क्षेत्र के गांव कटकी के सभी ग्रामीणों द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ दिनांक 3 जनवरी 2024 बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ । कलश यात्रा में अनेकानेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा जलाशय में जाकर वरुण भगवान की पूजा अर्चना की गई ।श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन वेद मंत्रोच्चार के साथ आचार्यों के द्वारा वेदियों मैं देवताओं का आवाहन करवाया गया । चौमहला क्षेत्र के सुप्रसिद्ध भागवताचार्य पं.कालूराम जी महाराज द्वारा प्रथम दिन श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य अर्थात षड अध्यायी का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया गया कि श्रीमद्भागवत महापुराण कलयुग के समस्त दोषों से मनुष्यों की रक्षा करने वाला तथा काल के गाल में समाने के बाद जो कष्ट मिलता है उन नारको की यातना से हमें मुक्त करने वाला ग्रंथ जो साक्षात भगवान श्री कृष्ण का वांग्मय स्वरूप है , इस महापुराण का श्रवण करना ,अक्षय पुण्य प्रदान करने वाला है । इसी महापुराण की कथा श्रवण से भक्ति देवी के दोनों पुत्रों ज्ञान और वैराग्य को वृद्धावस्था से तरुण अवस्था की प्राप्ति हुई , भयंकर प्रेत योनि में पड़ा हुआ धुंधकारी साक्षात् मोक्ष को प्राप्त किया ,और राजा परीक्षित को ब्रह्म सायुज्य प्राप्त हुआ । भागवत महापुराण की कथा गतार्थ को कृतार्थ करने वाली है ।