हत्यारा बेटा गिरफ्तार नशे के लिए पैसे नहीं दिए तो कर दी माँ की हत्या

रिपोर्ट प्रदीप खातरकर
रायपुर। राजधानी रायपुर में 1 जनवरी को मां की फर्श में सिर पटककर हत्या करने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने बुधवार तड़के रायपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा। यहां से वो दूसरे शहर भागने की फिराक में था। आरोपी ने घटना के दिन अपनी मां से नशे के लिए पैसे मांगा था। जब उसने पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया था।
शुरुआती छानबीन में पुलिस को ये भी पता चला कि आरोपी पी. नागेश राव उर्फ अंकुर ने मां का सिर फर्श में पटकने के बाद, उसके चेहरे को स्टील गिलास से गोदा था। तस्दीक में पुलिस को लाश के आसपास खून फैल मिला था। घर में मां के अलावा उसकी एक बेटी और बेटा रहता था। वारदात के बाद से बेटा फरार था। इसके अलावा घर के बाथरूम में आरोपी के खून से सने पैर के निशान और बनियान मिली थी।
छोटी-छोटी बातों पर मां से अक्सर करता था मारपीट
बेटा नशे का आदी है जो छोटी-छोटी बातों पर मां से अक्सर मारपीट करता था। जान से मार डालने की बात कहता था। बेटी मार्केटिंग के काम से अक्सर बाहर रहती है, जो अभी कोलकाता में है। एक जनवरी को दोपहर 3.50 बजे बेटी ने फोन करके बताया कि मां को आज नया साल की बधाई वाट्सअप मैसेज भेजी तो मां ने 00.30 बजे रिप्लाई दी थी। लेकिन उसके बाद से फोन नहीं उठा रही है।
बेटी के फोन के बाद वे घर पहुंचे तो सामने का दरवाजा हल्का खुला था। बेडरूम का भी दरवाजा खुला था। पत्नी जमीन पर पट पड़ी थी। उसके सिर से बह रहा खून जमीन पर फैला था। मोबाइल दो हिस्से में टूटा हुआ पड़ा था। उसकी मौत हो चुकी थी।