त्योहारों से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई :दुकानदार भागे ,मिठाई के नमूने लिए

रिपोर्टर आलोक कुमार
मैनपुरी के कस्बा बेवर में त्योहार से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की । विभाग की टीम को देखते ही कई दुकानदार अपनी दुकानों छोड़कर फरार हो गए । सहायक आयुक्त खाद्य विभाग श्वेता सैनी और मुख्य सुरक्षा अधिकारी एके पाठक के नेतृत्व में टीम ने कस्बा बेवर के मिष्ठान भंडारों से खोए ने नमूने लिए । साथ ही किराना दुकानों से भी विभिन्न समान के नमूने एकत्र किए ।इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा विभाग के जयदीप मौर्य , बृजेंद्र कुमार ,प्रदीप कुमार , इंद्रजीत और सनोज कुमार भी मौजूद रहे । त्योहारी सीजन में मिलावटी सामान की बिक्री रोकने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया ।