ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहखेड़ ने थाना प्रभारी मोहखेड़ को सौंपा ज्ञापन पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

रिपोर्ट महेश पटेल टेकन
मोहखेड़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहखेड़ के नेतृत्व उमरानाला के बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन कर रैली के माध्यम से ज्ञापन सोपा गया एवं प्रहलाद पटेल एवं सांसद बंटी साहू का पुतला दहन किया, पुलिस ने झूमा झपटी कर पुतला बुझाया। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विरूद्ध सांसद द्वारा अनर्गल टिप्पणी करने एवं मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा गरीबों का अपमान करने सौसर विधायक विजय चौरे को धमकी देने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा । कांग्रेस द्वारा रैली के माध्यम से प्रदर्शनकिया भाजपा सांसद के जुबान से गुंडा गर्दी वाले शब्द अपराध को बढावा देने वाले है उसी प्रकार सौसर विधायक विजय चौरे को अंकुर शुक्ला, अध्यक्ष नगर भाजपा मंडल के द्वारा घर में घुसकर मारने की धमकी दी गई। जिससे विधायक के जान माल को नुकसान पहुंचने की संभावना है। इसी प्रकार क्षेत्र में गिरती हुई कानुन व्यवस्था एवं अवैद्य धंदो के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत कर सांसद श्री बंटी साहु एवं अंकुर शुक्ला के विरोध में एफ.आई.आर. दर्ज करने कार्यवाही करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी द्वारा उग्रआंदोलन किया जायेंगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस अवसर पर ब्लाक पर्यवेक्षक लखीचंद पवार ब्लाक अध्यक्ष रघुवीर मोहने जनपद उपाध्यक्ष ईश्वर वाडिया किशोर डोंगरे,विजय गावंडे,गुलाब चौधरी, राजू बाडिवा अशोक फरकारे, मनोज सिन्हा, पूनाराम चौरिया, मनोज कड़वे,पप्पू शर्मा, शैलैश भादे,सूरज सोनघरे मोरेश्वर घटकडे,मेहमूद खान अंकित चौरसिया अक्षय साहू योगेश राजनकर होमनारायण राजनकर कैलाश डोंगरे मिलिंद घोघरे राजेश मरकाम, प्रहलाद उईके, आनंदराव खापरे कदीर खान बंटी फटिंग, धनश्याम परतेती,पंकज कशनेकर अनीता साहू रेखा उईके,सानू चौरसिया बबलू मस्कोले शौरभ पाटिल सहित ब्लाक कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल एन एस यू आई महिला कांग्रेस एवं आनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ l