नेशनल लोक अदालत के आयोजन पर बकायादारों का उत्साह सामने आया, पौने दो लाख रुपए से अधिक की कर राशि जमा हुई

रिपोर्टर दिनेश समाधान
बिस्टान।नगर परिषद भवन परिसर पर आयोजित नेशनल लोक अदालत के आयोजन पर बकायादारों ने भारी उत्साह दिखाया।निकाय क्षेत्र के अंतर्गत निवासरत भवन स्वामी,भूमि स्वामी, जलकर उपभोक्ता एवं नगर परिषद की दुकानों के किरायेदारो ने आयोजन में उपस्थित होकर अपने बकाया विभिन्न करों एवं किराया राशि की जानकारी ली।करदाताओं ने मौके पर अपेक्षित धन राशि जमा कर अधिभार की छूट का लाभ उठाया।
लोक अदालत के माध्यम से बकायादारों से सम्मिलित रूप से एक लाख 78 हजार 795 रुपए की जमा राशि प्राप्त हुई है।नगर परिषद मुख्य अधिकारी संतोष कुमार पाराशर ने बताया कि नगर परिषद परिसर पर आयोजित नेशनल लोक अदालत में निकाय क्षेत्र के कर बकायादारों को अधिभार पर शासन की मंशानुसार पर छूट का प्रावधान था।इस बाबद बकायादारों को सूचना पत्र भी जारी किए गए थे।योजना का लाभ लेने के लिए लोक अदालत स्थल पर सारा दिवस कर बकायादारों की आवाजाही लगी रही।नगर परिषद सीएमओ पाराशर ने लोक अदालत के उद्देश्य और मिलने वाले फायदों पर करदाताओं से चर्चा की।सभी को बकाया कर राशि जमा करने बाबद प्रेरित किया।फलस्वरूप लोक अदालत में संपतिकर के पांच प्रकरणों के निराकरण से 6हजार930 रुपए की राशि जमा हुई। जलकर के 55 निराकृत प्रकरण से 1लाख 71हजार 75 रुपए की राशि वसूल हुई।इसी प्रकार दुकान किराए के निराकृत दो प्रकरण से 790 रुपए की राशि जमा हुई है।देर शाम तक नगर परिषद परिसर पर बकायादारों की गहमागहमी बनी रही थी। लोक अदालत में परिषद अध्यक्ष डेमसिंग नार्वे और पार्षदग़णों की विशेष उपस्थिति रही।
फोटो….
बिस्टान।नेशनल लोक अदालत में बकायादारों ने कर अदा किए।