आज बरेली में गूंजेगी कविताओं की अनुगूंज -अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

रिपोर्टर अमित जैन
रायसेन /बरेली/ हिंदी साहित्य के अमर साधक, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद् एवं प्रख्यात साहित्यकार स्वर्गीय श्री प्रभुदयाल जी खरे (गज्जे भैया) की पुण्य स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह केवल एक साहित्यिक आयोजन नहीं, बल्कि शब्दों के साधकों की एक अनमोल श्रद्धांजलि है, जो हिंदी भाषा और साहित्य के गौरव को और ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिए हुए हैं। काव्य के इस महामंच पर जुटेंगे देश के ख्यातिनाम कवि देशभर से पधारे प्रतिष्ठित कविगण—राव अजातशत्रु (राजस्थान) ओमपाल सिंह निडर (फरीदाबाद) आशीष अनल डॉ. कविता किरण ,चांदनी पांडे, डॉ. प्रियंका त्रिपाठी, हर्ष व्यास ,वीरेंद्र विद्रोही ,निखिल खरे
अपनी ओजस्वी वाणी, श्रृंगारिक रसधारा और सामाजिक चेतना से सराबोर कविताओं के माध्यम से इस मंच को गौरवान्वित करेंगे।
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस भव्य आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश शासन में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही, साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दबे भी इस आयोजन की गरिमा को और ऊंचाइयां प्रदान करेंगे।
कवि सम्मेलन केवल शब्दों का मेल नहीं, बल्कि विचारों की ज्वाला और भावनाओं की संवाहक धारा है, जो समाज को जागरूक करने, संस्कृति को संरक्षित करने और साहित्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य करती है। यह आयोजन न केवल कविताओं का संगम होगा, बल्कि साहित्य प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय संध्या भी होगी। यह कार्यक्रम स्थानीय दशहरा मैदान (हॉकी ग्राउंड) में 9 मार्च, रविवार, शाम 7:00 बजे से आयोजित होगा।