पिपलेश्वर महादेव में हुआ संतों का आगमन

रिपोर्टर आकाश बारस्कर
भीमपुर एमपी महाराष्ट्र के बॉर्डर में घनी पहाड़ियों के बीच सुंदर पहाड़ियों के ऊपर स्थित है पार्वती पति देवों के देव महादेव शिव शंभू भगवान भोलेनाथ
आदरणीय सामान्य परचरी महापुराण के कथा वाचक श्री पप्पू जी महाराज जी एवं परचरी पुराण की कथा वाचक श्री रमेश जी महाराज साथ ही मंदिर के पुजारी बाबा श्री लाहन्या जी के साथ पिपलेश्वर महादेव मे पहुंचे मंदिर निर्माण हेतु दिशा निर्देश दिया गया मंदिर निर्माण के लिए कुछ जरूरी वार्तालाप हुई महाराष्ट्र के सरपंचल सज्जू जी साथ सुमित जी द्वारा वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी चर्चा कर एवं विधायक महोदय से चर्चा कर जल्द ही इस मंदिर के निर्माण कार्य को शुरू किया जाएगा मंदिर निर्माण के लिए जगह पर्याप्त करने के लिए उस स्थान कचौड़ीकरण पहले किया जाएगा वहीं सरपंच ने कहा पहले जगह का रूप बड़ा किया जाएगा फिर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करते हैं हमसे जितना हो सके महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं को आकर्षित करने की कोशिश करें और जनप्रतिनिधि को लेकर इस स्थान पर जरूर पहुंचेंगे उनके मार्गदर्शन पर और भी मंदिर भव्य हो सकता है सुमित चावरे जी ने कहा मैं जल्द वन विभाग से चर्चा कर मंदिर के स्थान पर उन्हें लाकर पुरी स्थित उनके सामने रखने के बाद वन मंदिर निर्माण कार्य को लेकर उनके निर्देश के अनुसार कार्य योजना को बनाया जाएगा आज महाराष्ट्र पिपलिया हिडला सहित सभी आसपास की श्रद्धालु गण भी शामिल रहे