श्रीमती भारती अग्रवाल, राजमाता विजयाराजे सिंधिया पुरस्कार से सम्मानित

रिपोर्टर राकेश नामदेव
सारणी- दिनांक 8 मार्च 2025 को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार , भोपाल में श्री मोहन यादव माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम भारती महिला मंडल, बैतूल की अध्यक्ष *”श्रीमती भारती अग्रवाल जी”* को राज्य स्तरीय *”राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार”* से सम्मानित किया गया। श्रीमती भारती अग्रवाल विगत 40 वर्ष से बैतूल जिले के जनजातीय क्षेत्रों में महिला जागरूकता, अधिकार, समानता, शिक्षा एवं रोजगार के विभिन्न आयामों पर कार्य कर रही है। श्रीमती अग्रवाल द्वारा बैतूल जिले में महिला शक्ति सदन एवं बालिकाओं के लिए वात्सल्य गृह भी संचालित किया जाता है!
श्रीमती भारती अग्रवाल का सम्मान अंचल के लिए भी गौरव और हर्ष का विषय है।