कर्मचारियों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए महासंघ कटीबंध -मीणा

रिपोर्टर :-वल्लभ लखेश्री फलोदी
अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के प्रदेशव्यापी दौरे के दौरान आज दिनांक 08.03.2025 को अम्बेडकर भवन, फलोदी मे सायं 4.00 बजे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामस्वरूप मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं फलोदी जिलाध्यक्ष श्री वल्लभ लखेश्री की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय कार्य कर्ताओं की मीटिंग हुई जिसे प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कल्याण सहाय मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मालूराम मीणा, जोधपुर संभाग के अध्यक्ष जगदीश चंद्र मालवीय, फलोदी बैठक सभा अध्यक्ष श्री भूराराम मेघवाल, महासचिव श्री मुकेश मीणा, डॉ जीतेन्द्र मीणा, डॉ सोनाली मीणा, जीवन राम भील, नेतू पंवार,उपाध्यक्ष श्री घनश्याम जीनगर, सचिव डॉ प्रियंका कटारा, प्रेस सचिव श्री जे के कन्नौजिया एवं कोषाध्यक्ष श्री सीताराम मीणा सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का दौरान कर्मचारी नेताओं ने पुरानी पेंशन, बेकलोक, कर्मचारियों के साथ भेदभाव, नियुक्ति और पदोन्नति में आरक्षण के साथ छेड़छाड़, ठेका प्रथा एवं निजीकरण एवं वेतन विसंगतियों, ट्रांसफर पॉलिसी एवं पक्षपाती कार्यवाही पर सरकार को चेताया।
बैठक मे आरक्षित वर्ग की समस्याओं और प्रदेश में बढ़ते अत्याचारों की घटना के विरुद्ध में के साथ 18 अप्रैल 2025 को संगठन /फेडरेशन द्वारा बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर मे आयोजित “सदभावना सम्मेलन” को सफल बनाने पर जोर दिया। जिला अध्यक्ष लखेश्री ने फलोदी से करीब 100 साथियों के साथ जयपुर सम्मेलन मे भाग लेने का विश्वास दिलाया।
कार्यक्रम में जिला संगठन के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विश्व की तमाम मातृशक्ति को बधाई एवं शुभकामनायें दी। तथा सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनाने वाली क्षेत्र की दर्जनों महिलाओं को पुष्पगुच्छ सहित सॉल ओढाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में शिवलाल मीणा रमेश पवार, मुकुट लाल मीणा, बी आर रड़का बेरा, विनोद बारासा श्रवण लखन, खींयाराम परिहार, मनजीत सिंह, राहुल माली,भैराराम खोरवाल, गोपाल एस लखन, अनिल चांगरा, विजय जावा, प्रतीक, रोहित, मुकेश, श्याम मेगवाल, रामचंद्र भील आदि उपस्थित थे। अंत में भूरा राम इंखिया,संगठन सभा अध्यक्ष, जिला फलोदी ने सभी उपस्थित जनों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।