नगर आलमपुर में थाना आलमपुर द्वारा शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया है जिसमें हमारे नगर के गणमान्य नागरिक युवा नेता और पत्रकार बंधु शामिल हुए

पत्रकार हरिओम राठौर।
हमारे नगर आलमपुर में थाना आलमपुर द्वारा शांति समिति की मीटिंग रखी गई है जिसमें हमारे नगर के गणमान्य नागरिक नौ जवान पत्रकार बंधु उपस्थित रहे और थाना प्रभारी रवि उपाध्याय द्वारा सभी लोगों को समझाएं दी गई की रमजान का महीना चल रहा है होली के दिन जुम्मे की नमाज भी है मुसलमान भाइयों को आग्रह करके कहा गया है कि आप लोग नबाज पढ़ के अपने अपने घर शांतिपूर्ण तरीके से जाय क्योंकि होली का दिन है कोई छोटे-छोटे बच्चे रंग ना डाल दें जिससे कोई बड़ी घटना घटित ना हो जाए इसीलिए आप लोग शांतिपूर्ण तरीके से नमाज पढ़कर अपने-अपने घर जाय और हिंदू समाज के सभी लोगों को कहा गया है कि आप लोग भी शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाए और होली के दिन लोग दारू पीकर ज्यादा निकलते हैं जिससे विवाद की घटनाएं घटती हैं इसलिए सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाए और हमारे नगर के गणमान्य नागरिक नवल मिश्रा जी अवधेश त्रिपाठी जी धीरज पटेल भुवनेश पुरोहित कल्लू कब्जू महाराज फैंसी ट्रेलर मोदी भाई साहब पार्षद जी खान साहब और हमारे नगर के सभी पत्रकार बंधु और नौजवान बंधु सभी लोग शांति समिति की मीटिंग में शामिल हुए