खनिज अधिकारी को हिदायत, रेत का अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई करें नहीं तो स्वयं कार्रवाई के लिए तैयार रहें

रिपोर्ट – राजेंद्र सिंह धाकड़
बरेली – जिले के विकास और नागरिकों के कल्याण के लिए अधिकारी पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ विकास कार्यो तथा योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें। समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचे। निर्माण और विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किए जाएं जिससे कि आमजन को उनका समय पर लाभ मिले। यह निर्देश जिले के प्रभारी मंत्री तथा मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार ने रायसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा, सिलवानी विधायक देवेन्द्र पटेल सहित समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि, राकेश शर्मा और अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर अरूण विश्वकर्मा द्वारा जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन तथा निर्माण कार्यो के बारे में बताया गया।
अवैध रेत उत्खनन होने पर खनिज अधिकारी को फटकार
बैठक में खनिज विभाग की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने जिले में रेत के अवैध उत्खनन की बात करते हुए कहा कि जिले में रेत खदानों से लगातार बड़ी मात्रा में अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इससे शासन को रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है। इसके बाद भी खनिज अमले द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जनता को रेत सही कीमत पर मिलना चाहिए, लेकिन रेत खदानों के समीप रहने वाले ग्रामीणों को ही ऊंची कीमत पर रेत लेना पड़ रहा है। प्रभारी मंत्री पंवार ने जिले में अवैध रेत उत्खनन होने पर खनिज अधिकारी सुमित गुप्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगाते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने खनिज अधिकारी से कहा कि कल से ही कार्रवाई का प्रभाव दिखना चाहिए नहीं तो स्वयं कार्रवाई के लिए तैयार रहें।