मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर शहर के मध्य से गुजरने वाले राजमार्ग का हस्तांतरण और दर्जनों सड़कों के निर्माण की रखी मांग

रिपोर्ट डॉ.आनंद दीक्षित
बुरहानपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) बुरहानपुर शहर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के हस्तांतरण को लेकर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से चर्चा की। इसके साथ ही अपने निर्वाचन क्षेत्र बुरहानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की दर्जनों सड़कों के निर्माण हेतु विशेष मद से स्वीकृति करने का भी अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि भा.रा.रा.प्रा. द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 753 एल बोरगांव बुजुर्ग से शाहपुर एवं शाहपुर से मुक्ताईनगर खण्ड का फोरलेन उन्नयन कार्य प्रगतिरत है, जिसके अंतर्गत प्रस्तावित फोरलेन सड़क झिरी से बायपास होकर शाहपुर के निकट मौजूदा मार्ग पर पुनः मिल जाएगा। जिससे बुरहानपुर शहर एवं शाहपुर शहर दोनों बायपास हो जाएंगे। यह उल्लेखनीय है कि बुरहानपुर शहर एवं शाहपुर शहर में विभिन्न एजेंसियों जैसे कि नगर निगम, लो.नि.वि., भाराराप्रा आदि द्वारा सड़कों का रखरखाव कार्य किया जा रहा है। यदि लो.नि.वि. द्वारा ही शहरों की विभिन्न सड़कों का रखरखाव कार्य किया जाता है, तो स्थानीय स्तर पर विकास कार्य हेतु समन्वय किया जाना आसान होगा। इस संबंध में भाराराप्रा के माध्यम से मौजूदा मार्ग का वन टाईम इम्प्रूवमेंन्ट कार्य कराया जाकर लो.नि.वि. म.प्र. शासन को हस्तांतरित किया जाना उचित होगा, जिससे कि भविष्य में एक ही विभाग के द्वारा विकास एवं रखरखाव का कार्य संपादित किया जा सकेगा। हस्तांतरित होने के उपरांत म.प्र. शासन द्वारा शहर की आवश्यकता अनुरूप विकास कार्य किए जा सकेंगे।
श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री डॉ.यादव से इस राजमार्ग को वन टाईम इम्प्रूवमेंट तहत भा.रा.रा. प्रा. से कार्य कराकर लो.नि.वि. म.प्र. शासन को हस्तांतरित कराने का आग्रह किया है।
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से बुरहानपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में दर्जनों सड़कों के निर्माण की स्वीकृति हेतु मांग भी रखी।