लाबरिया सेक्टर भवन पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सुपोषण स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

रिपोर्ट नारायण मारू भट्ट साहब
महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा लाबरिया सेक्टर 2 पर सुपोषण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,, जिला कलेक्टर महोदय एवं SDM महोदय के निर्देश अनुसार,, सरदारपुर से महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी कमल सिंह निगवाल,,, सेक्टर सुपरवाइजर ललिता गिणावा,, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर श्रीमती सैयद मरियम अली खान,, cho जोषशना पुरोहित,, सरोज जी शर्मा,, के द्वारा बच्चों का चेकअप कर जांच कर बीमारी अनुसार उन्हें दवाई वितरण की गई,, अच्छे खान-पांच शुद्ध पानी शुद्ध एवं स्वच्छ भोजन के लिए पौष्टिक आहार खाने की सलाह दी गई,, इसमे लगभग 110 बच्चों का प्रशिक्षण एवं चेकअप किया गया,, समस्त आशा कार्यकर्ता,,, समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,, सहीका एवं स्वास्थ्य विभाग के टीम उपस्थित थी,, समय-समय पर शासन के निर्देश अनुसार उच्च अधिकारी के निर्देश अनुसार जो शिविर लगाए जाते हैं,, उनसे शासन की योजनाओं को धरातल पर लाकर कार्य किया जाता है जरूरतमंद को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके ,,ऐसे कार्यों की प्रशंसा व्यक्त की ,, शिविर में बच्चों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे