नारी शक्ति एकता से हर कार्य को पूर्ण किया जा सकता है :अमित कुमार

रिपोर्ट सतेन्द्र अहिरवार
दतिया- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दतिया ग्वालियर डाक संभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नारी शक्ति को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर उपस्थित मातृ नारी शक्ति ने श्रृंखला बनाकर एकजुटता का संदेश प्रसारित किया।
संभाग में उत्तम कार्य करने वाले ग्रामीण डाक सेवकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने की शपथ दिलाई गई। उत्कृष्ट कार्य के लिए पोस्टमैन साथी विवेक शर्मा को भी सम्मानित किया गया। दतिया मुख्य डाकघर से संबंधित महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत योजना के अभिकर्ता जैसे रशिम गुप्ता, अंजलि मनानी, रामदेवी श्रीवास्तव, प्रीति गुप्ता को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। महिला दिवस पर खोले गए खाते धारकों को उनकी पासबुक प्रदान की गई।
उक्त कार्यक्रम स्थानीय गुर्जर वाटिका दतिया के सभागार में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। जिसमें, व्यवसाय विकास समीक्षा की मीटिंग भी रखी गई थी।
इस अवसर पर अमित कुमार सिंह (प्रवर अधीक्षक डाकघर ग्वालियर संभाग), बासुदेव प्रसाद राठौर (सहायक अधीक्षक डाकघर ग्वालियर संभाग), निशांत शर्मा (उप संभागीय निरीक्षक डाकघर दतिया), विजय कुमार दुबे (उप संभागीय निरीक्षक डाकघर डबरा), पंकज मिश्रा पोस्ट मास्टर डबरा उपडाकघर, प्रफुल्ल कुरेले, नरेंद्र सिंह लोधी एवं समस्त स्टाफ दतिया मुख्य डाकघर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल व कुशल संचालन हरकिशोर प्रजापति पोस्ट मास्टर दतिया एवं आभार प्रदर्शन संजीव वर्मा पोस्ट मास्टर दतिया द्वारा व्यक्त किया गया।