छिंदवाड़ा जिला नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी के निर्देशानुसार किया गया, एक दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन मनाया

रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) छिंदवाड़ा – नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी क़े निर्देशानुसार अशोक लेलैंड ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर लिंगा में एक दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे राहुल बानियां ने बताया की यह दिवस प्रतिवर्ष विज्ञान के लाभो के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिया मनाया जाता हैं। अशोक लेलेंड से ए. आर. पाठे ने दैनिक जीवन में ड्राविंग में उपयोग होने वाले विज्ञान के बारे में अशोक लेलैंड के ए.एस. डी.सी. के सारथी बैच को बताया और अंतिम दिन अस्सेस्मेंट के उपरांत सभी को शुभकामनाए दी साथ ही अशोक लेलैंड के प्रशिक्षक विनायक ठाकरे, आशीष भोजने, निखिल अडल्क, सचिन सोनी,सुभम पाठक एवं माधुरी ठाकरे उपस्थित रहे साथ ही मध्य प्रदेश के सभी जिलों से आये प्रशिक्षणर्थी (एच एम वी) व्यवसायिक ड्राविंग प्रशिक्षण प्राप्त करने आये छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस में भाग लिया लक्ष्मी नारायण सीहोर देवेश बौद्ध सतना गणेश, प्रताप सहारे एवं नंदनी यादव, दीपिका पंदराम छिंदवाड़ा से उपस्थित रहे।