पुलिस वाले भी करने लगे अब न्यू ईयर का गाड़ी रोक कर हफ्ता वसूली

रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार ओझा
करेरा:_ खबर करेरा थाना क्षेत्र की है की आकाश शर्मा पुत्र श्री राधा कृष्ण शर्मा निवासी सिल्लारपुर करेरा शिवपुरी का निवासी है जो अपने परिवार के साथ वापस गाड़ी से लोट रहा था दिनांक 01/01/2024 को करीब शाम के 8 बजे थे तभी अचानक आलोक जैन वा 2 अन्य लोगों ने गाड़ी को रोक कर गाली गलौज देना शुरू कर दिया और बोला की 5000/ रुपए दे नही तो तुझे और तेरे परिवार को झूठे केस में फसा दूंगा और धमकियां भी दी
तब आकाश शर्मा ने जाकर थाने में रिपोर्ट करना चाही तो आलोक जैन स्वम थाना में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ हैं तो थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई। आकाश शर्मा ने आज दिनांक एस पी साहब के पास आकर आवेदन दिया है।