जनजाति आदिवासी समाज ने होली मिलन समारोह के उपलक्ष्य मे भगोरिया पर्व मनाया गया

रिपोर्टर संतोष कुमार केरावत
रतलाम जिले मे प्रथम बार सैलाना विधान सभा कि ग्राम पंचायत रावटी में बड़े हर्षोल्लास के साथ जनजाति आदिवासी समाज ने होली मिलन समारोह के उपलक्ष्य मे भगोरिया पर्व मनाया गया। रावटी बाजना क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधि एवम सेकडो कार्यक्रतागण, सरपंच, पटेल, तड़वी और वरिष्ठ जनों का अपनी संस्कृति एवम वेशभूषा पगड़ी तथा तिरकमान डोल मांदल की थाप पर नृत्य किया गया। इस कार्यक्रम का टंट्या मामा भील के स्मारक पर माल्यार्पण कर भगोरिया कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बस स्टेंड चौराहा पर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लेकर मुख्य मार्ग से पंचायत चौराहा होते हुए सदर बाजार मे लोगो ने बड़े उत्साह के साथ यात्रा में आए हुए जनजाति समाज के लोगो का फूलों से स्वागत किया गया। इस भगोरिया पर्व में वरिष्ठ नेता व समाज सेवी श्री मोतीलाल जी निनामा जिले के वरिष्ठ नेता श्री मनोहर जी पोरवाल, आदीवासी विकाश परिषद के जिला अध्यक्ष श्री सुरेश जी सिंघाड़, पूर्व मंडी अध्यक्ष रतलाम श्री प्रकाश जी भगोरा, वरिष्ठ नेता उच्चब भाटी , भंवर जी डोडियार जिलाध्यक्ष ओम बोरिया,कमल लबाना मंडल अध्यक्ष महेंद्र जाट, देवीसिंह कतिजा, सरपंच कैलाश जी वसुनिया, बाजना के वरिष्ठ नेता गोविंद डामर, नरेंद्र वसुनिया, सरपंच मुकेश डामर, मुकेश मुकेश सिंघाड श्रवण डामर, मुकेश भुरिया, मोहन डामर बरखेड़ा, ऋषि गरवाल, अंबाराम गरवाल, अमरपुरा सरपंच जीवन डोडियार राजेश पडियार दिनेश भाभर मुंदडी, बदा जी सादेडा अरविंद पोरवाल, वरिष्ठ पत्रकार भेरू पोरवाल, रावटी सचिव रणजीत मखोडिया , सचिव रायसिंह निनामा एवम सैकड़ों की संख्या मे आदीवासी समाज के जनमानस उपस्तिथ हुए