कैलाश का आह्वान मुस्लिम भी खेलें होली, दे गंगा जमुना संस्कृति का परिचय: राकेश शर्मा

भाजपा के वरिष्ठ नेता मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुस्लिम समाज से आवाहन किया है कि वह भी होली का त्यौहार मनाए और गंगा जमुना संस्कृति का परिचय दें। अपने पूर्वजों को मुस्लिम समाज याद करें वह किस तरह से होली का त्यौहार मनाते थे।पूर्व में देश में सब लोग मिलकर होली का त्यौहार मनाते थे।राजा महाराजा और नवाब बड़े स्तर पर होली मिलन समारोह आयोजित करते थे।फिल्म स्टारों की होली की चर्चा आज भी होती है। आरके स्टूडियो हो या अन्य सेलिब्रिटी होली का उत्सव आयोजित करते थे। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जुमा हर शुक्रवार को आता है पर होली साल में एक बार मनाई जाती है। अगर सब मिलजुल कर इस त्यौहार को मनाएंगे तो शांति और भाईचारे का माहौल बरकरार रहेगा और आपस में प्रेम बढ़ेगा क्योंकि गंगा जमुनी संस्कृति की बात तो बहुत होती है, यह मौका है होली का त्यौहार जिसमें पूरा-पूरा मौका रहेगा,अपनी एकता और भाईचारा दिखाने का। इंदौर की गैर जो विश्व प्रसिद्ध है उसका स्वागत कई जगह पर होता है और दूर-दूर से लोग उसे देखने के लिए आते हैं। होली और रंग पंचमी का त्यौहार इंदौर को एक अलग पहचान दिलाता है।समाज में भाईचारा एकता के लिए कैलाश विजयवर्गीय के आवहन का स्वागत सभी लोग कर रहे हैं।मुस्लिम समाज को आगे बढ़कर होली उत्सव में अपनी सहभागिता दिखानी चाहिए।साथ ही विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठन, राजनीतिक दल,कर्मचारी संगठन एवं धार्मिक संगठन और मोहल्ले में होली मिलन समारोह होंगे उसमें बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इससे देश में भाईचारा और प्रेम बढ़ेगा जो देश की तरक्की और उन्नति में सहयोग करेगा। कैलाश विजयवर्गीय की तरह अन्य राजनीतिक नेताओं और दलों को आगे आकर इस आवाहन का समर्थन करना चाहिए जो देश हित में है साथ ही अपनी पूर्वजों की रिवायत को आगे बढ़ना चाहिए।