आगामी त्योहार धुलेड़ी , होली, रंग पंचमी, शीतला सप्तमी,रमजान, को लेकर शान्ति समिति कि बैठक। नगर परिषद सभा कक्ष मे हुई संपन्न

रिपोटर राजेश यादव
राजगढ़ आगामी त्योहार धुलेड़ी, होली, रंग पंचमी शीतला सप्तमी तथा रमजान को लेकर नगर परिषद सभा कक्ष मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सरदारपुर SDOP विश्वदीप सिंह परिहार, राजगढ़ थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन, सीएमओ आरती गरवाल सहित पार्षदगण, पत्रकार एंव नगर के नागरिक गणो कि उपस्थित होकर। बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचना और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना था।
समिति ने त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, सार्वजनिक स्थलों पर नियमों का पालन, और एक-दूसरे के प्रति सम्मान और सद्भावना की भावना को बढ़ावा देने के लिए कुछ दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा, सभी से अपील की गई कि वे परंपराओं और सामाजिक सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं। वही एसडीओपी परिहार ने बैठक संबोधित करते हुए पार्षदगणो एंव उपस्थित लोगो से अपील कि है कि वे अपने वार्ड मे दस, लोगो कि एक टीम गठीत कर पुलिस के कार्यो मे सहयोग प्रदान करे। राजगढ़ थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान ने कहा कि त्योहार पर हुड़दंग करने वाले पर पुलिस कि नजर रहेंगी तथा सख्त कार्रवाई कि जायेगी