गोवंश तस्करी का प्रयास विफल, जिला पुलिस उधमपुर द्वारा 05 गोवंश बचाए

रिपोर्ट बंसी लाल सोहिल
उधमपुर नरसू
पुलिस चौकी टिकरी की एक पुलिस टीम ने एनएचडब्ल्यू टिकरी के नाका प्वाइंट पर वाहन चेकिंग ड्यूटी के दौरान एक टाटा मोबाइल, पंजीकरण संख्या जेके02सीआर-5342 को निरीक्षण के लिए रोका। पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया
तलाशी लेने पर वाहन में 03 गायें व 02 भैंसें (कुल 05) पाई गईं, जिन्हें बिना वैध अनुमति के अवैध रूप से कश्मीर घाटी में ले जा रहा था
बचाए गए सभी गोवंश को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है
इस संबंध में पुलिस स्टेशन रहमबल में धारा 223 बीएनएस और 11 पीसीए अधिनियम के तहत एफआईआर संख्या 39/2025 दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है