चोरी हुये सोने के जेवरात खरीदने वाला सोनी मंगलवाड से गिरफतार।

संवाददाता-मोहन लाल
चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा कस्बे के ईशाकाबाद में एक मकान से करीब 12 लाख रुपये कीमत के सोने के जेवरात व एक लाख रुपये नगदी चोरी का खुलासा करते हुए कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी द्वारा बेचे गए सोने के जेवरात को खरीदने वाले आरोपी सोनी को गिरफ्तार किया हैं। वहीं खरीददार आरोपी सोनी से मामले का सम्पूर्ण माल सोने के जेवरात बरामद कर लिए है।
निम्बाहेड़ा के ईशाकाबाद से नय्युम खान पिता हबीब खान पठान के मकान में स्थित अलमारी से सोने के आभूषण व नगद राशि चोरी के मामले में थानाधिकारी रामसुमेर के निर्देश पर जांच अधिकारी निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना के एएसआई सूरज कुमार व पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था। अनुसंधान के दौरान प्रकरण मे चोरी करने वाले आरोपी सेकु उर्फ अरमान खान ने पुलिस पुछताछ पर चोरी के सोने के जेवरात चिकारडा निवासी आर्यन सोनी पुत्र संजय सोनी को बेच दिये थे। जिसकी सूचना पर आर्यन सोनी को साईबर सैल की मदद से मोबाईल लोकेशन के आधार पर मंगलवाड से डिटेन कर मामले मे पुछताछ की गई तो उसने अपराध करना कबुल किया। आरोपी आर्यन सोनी से प्रकरण के सम्पूर्ण सोने के जेवरात बरामद किये गयेे। जिससे मामले मे और अनुसंधान जारी है।
पूर्व मे गिरफ्तारशुदा चोरी का आरोपी सेकु उर्फ अरमान खान पुलिस द्वारा चोर की तलाश के दौरान प्रार्थी व पुलिस के साथ -साथ घुमकर पुलिस को गुमराह करता रहा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सेकु उर्फ अरमान खान को डिटेन कर पुछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया।
*पुलिस टीम:-*
कोतवाली निम्बाहेडा के एएसआई सूरज कुमार, कानि. देवेन्द्र, ज्ञानप्रकाश, साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार व चिकारडा चौकी के कानि. हिरालाल।